यूपी में कोरोना के एक दिन में 16 हजार से ज्यादा मामले मिलने से हड़कंप, एक्टिव केस 84 हजार के पार
उत्तर प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. इस बीच प्रदेश में बच्चों से लेकर बड़ों तक वैक्सनेशन पर भी जोर दिया जा रहा है. अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य ने बताया कि आज यानी शुक्रवार को प्रदेश में 16,016 नए कोरोना केस आए हैं. वहीं गुरुवार को 14,765 केस मिले थे. प्रदेश में कल एक दिन में कुल 2,54,044 सैम्पल की जांच की गई थी. वहीं पिछले 24 घंटों में 2554 लोग कोविड-19 से ठीक हुए हैं. वहीं प्रदेश में कोरोना के कुल 84,440 एक्टिव मामले हैं.
अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने आज बताया कि प्रदेश में कल एक दिन में कुल 2,54,044 सैम्पल की जांच की गई. प्रदेश में अब तक कुल 9,58,05,123 सैम्पल की जांच की गई हैं. कल विभिन्न जनपदों से आरटीपीसीआर जांच के लिए 1,43,240 सैम्पल भेजे गये हैं. उन्होंने बताया कि विगत 24 घंटों में 2554 लोग और अब तक 16,93,842 कोविड-19 से ठीक हो चुके हैं, प्रदेश में कोरोना के कुल 84,440 एक्टिव मामले हैं जिनमें 82,412 लोग होम आइसोलेशन में है.
एक दिन में दी गई कुल 24,91,529 डोज
कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच वैक्सीनेशन भी तेजी से हो रहा है. प्रसाद ने बताया कि कोविड वैक्सीनेशन का कार्य निरन्तर किया जा रहा है. प्रदेश में कल 13 जनवरी, 2022 को एक दिन में कुल 24,91,529 डोज दी गयी हैं. वहीं प्रदेश में कल 18 वर्ष से अधिक लोंगों को पहली डोज 13,54,55,942 दी गयी है जो 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों का 91.88 प्रतिशत है. दूसरी डोज 8,31,73,093 लगायी गयी है.
15 से 18 वर्ष के 31.08 फीसदी बच्चों को लगी पहली डोज
अपर मुख्य सचिव चिकित्सा ने बताया कि अब तक 18 वर्ष से अधिक लोगों को कुल 21,86,29,035 डोज दी जा चुकी है. उन्होंने बताया कि 15 से 18 वर्ष के बच्चों को अब तक 43,55,278 वैक्सीन की पहली डोज दी गयी है, जो उनकी अनुमानित संख्या का 31.08 प्रतिशत है. उन्होंने बताया कि अब तक 2,69,636 प्रीकॉशन डोज दी गयी है.
अपर मुख्य सचिव चिकित्सा अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि सभी लोग अपना कोविड टीकाकरण अवश्य करवाएं. जिन लोगों ने प्रथम डोज ले ली है, वे अपनी दूसरी डोज भी समय पर जरूर लें. कोविड संक्रमण अभी पूरी तरह समाप्त नहीं हुआ है. इसलिए सभी लोग कोविड अनुरूप आचरण करें. टीकाकरण के बाद भी कोविड प्रोटोकॉल का पालन अवश्य करें. किसी भी प्रकार की समस्या होने पर कोविड हेल्पलाइन 18001805145 पर सम्पर्क करें.