उत्तर प्रदेशलखनऊ
एलडीए ने अवैध निर्माण पर चलाया बुलडोजर, सीलिंग और एफआईआर के बाद बिल्डर पर हुई कार्रवाई
लखनऊ। राजधानी में बक्शी का तालाब इलाके में अस्ती रोड पर एलडीए का बुलडोजर चला है। इस कार्रवाई में संदीप सिंह,अर्जुन सिंह व अन्य लोगो के 42 रो हाउस को ध्वस्त किया गया है। बताया गया है कि ये निर्माण तीन बीघा जमीन में अवैध तरीके से बनाये गए थे।
इसको लेकर पूर्व में दो बार सीलिंग की कार्रवाई भी की गई थी। साथ ही विकास प्राधिकरण की तरफ से सम्बंधित के ऊपर एफआईआर भी दर्ज कराई गई थी। इसके बावजूद बिल्डर लगातार निर्माण करा रहे थे। ध्वस्तीकरण के बाद बिल्डरों में हड़कंप मचा है।