उत्तर प्रदेशगाजीपुर
सांसद अफजाल अंसारी बोले- हमने जनता से कोई वादा नहीं किया था, सरकार के नाकामियों के खिलाफ लड़ा था चुनाव
गाजीपुर: लोकसभा चुनाव जीतने पर गाजीपुर के समाजवादी पार्टी के लोहिया भवन में शनिवार को नव निर्वाचित सांसद अफजाल अंसारी ने इंडिया गठबंधन के सहयोगियों नेताओं, कार्यकर्ताओं का अभिनंदन स्वागत किया. इस दौरान सांसद अफजाल अंसारी ने कहा कि हमने जनता से कोई वादा नहीं किया था. हमने सरकार के नाकामियों के खिलाफ चुनाव लड़ा था और चुनाव जीता है. अफजाल अंसारी ने कहा कि इंडिया गठबंधन की सरकार बनने के बाद गरीब महिलाओं को सरकार के खजाने से 1 लाख देने थे.