उत्तर प्रदेशसिद्धार्थनगर

छात्र सम्मान समारोह में नव प्रवेशी छात्रों का हुआ स्वागत

शोहरतगढ़।

तहसील क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय गोल्हौरा मुस्तहकम मे छात्र सम्मान समारोह का आयोजन कर नव प्रवेशी छात्रों का तिलक लगाकर व मिठाई खिलाकर स्वागत किया गया।
वार्षिक परीक्षा में विभिन्न कक्षाओं में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।इस क्रम में कक्षा 5 से मुकेश, युवराज, ज्योति, कक्षा – 4 से प्रियांशी, नुरुद्दीन, कविता, कक्षा – 3 से कौशल, सैरुन्निशा, रिजवान, कक्षा 2 से कृष्णा, अब्दुल्ला, आदित्य, कक्षा एक से आलोक, अंशिका, सुमन को सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाज सेवी व पूर्व जिला पंचायत सदस्य अजय सिंह ने सभी बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि छात्र तनमयता से शिक्षा गृहण करें और आगे चलकर क्षेत्र व देश का नाम रोशन करें।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए ग्राम प्रधान गोल्हौरा अश्विनी चौबे ने कहा सरकार आप सभी को निशुल्क और गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा दिलाने के लिए बेहतर प्रयास कर रही है।मेहनत और लगन से छात्र कामयाब होकर आगे बढें। प्रधानाध्यापक डा. आशुतोष सिंह ने कह कि विद्यालय में बेहतर शिक्षा देने का प्रयास किया जाता है।अभिभावकों को चाहिए कि अपने बच्चों को समय से तैयार कर विद्यालय भेजें जिससे बच्चे बेहतर शिक्षा का भरपूर लाभ उठा सकें।कार्यक्रम के दौरान कक्षा नव प्रवेशी छात्रों का समारोह पूर्वक अभिभावकों एवं जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में तिलक लगाकर, मिठाई खिलाकर स्कूल प्रवेश दिया गया।इस दौरान पूर्व जिला पंचायत सदस्य अजय सिंह, शिक्षक धर्मेन्द्र विश्वकर्मा, बाबूलाल प्रसाद अभिनव मिश्रा व अभिभावक जानकी, सोमनाथ, प्रभु गुप्ता, सुधाकर दुबे आदि लोग मौजूद रहे।
फोटो – नव प्रवेशी छात्रों का स्वागत करते प्रधानाध्यापक डा. आशुतोष सिंह

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button