ओपी राजभर ने योगी पर कसा तंज, कहा- 10 मार्च को UP में 10 बजे बाजा बजेगा, चल संन्यासी मंदिर में…
लखनऊ। यूपी विधानसभा चुनाव की तारीखें जैसे-जैसे करीब आ रही है राजनीतिक हलचल तेज होती जा रही है। पक्ष विपक्ष के नेता एक दूसरे पर जमकर हमला बोल रहे है। इसी कड़ी सुभासपा के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने सूबे की योगी सरकार व भाजपा पर जमकर निशाना साधा। इस दौरान ओपी राजभर ने सूबे के मुख्यमंत्री योगी पर तंज कसते हुए कहा कि यूपी में ऑल इज वेल… 10 मार्च को यूपी में 10 बजे बाजा बजेगा, चल संन्यासी मंदिर में…।
सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव के भाजपा में शामिल पर ओपी राजभर ने कहा कि बाजपा ने गलत निर्णय लिया है, उन्होंने अपवित्र आदमी को भाजपा में शामिल कर लिया है। जब अखिलेश यादव की सरकार चली गई तो योगी सीएम बने। उन्होंने मुख्यमंत्री आवास गंगाजल से धोया, उनके लिए अखिलेश यादव अछूत थे, तो उन्होंने एक अछूत को क्यों शामिल कराया। अपर्णा यादव को किस गंगाजल से धोया। उन्होंने कहा कि अपर्णा यादव के पास कोई वोटबैंक नहीं है। वो खुद का वोट खुद को दे दें वही बहुत है।
एक हिंदी न्यूज चैनल से बात-चीत के दौरान राजभार ने कहा कि कहीं पे निगाहें कहीं पे निशाना। मुख्यमंत्री और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जी से जो हमारी बातचीत हुई थी। उन्होंने मुझसे कहा था कि यूपी में हमारी सरकार बना दो तो जो आप चाहते हैं वो हम कर देंगे। इसके साथ ही उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा ने वादे पूरे नहीं किए। अमित शाह जी ने मुझसे वादा किया था कि लोक न्याय समिति की रिपोर्ट लागू कर देंगे। हमारी मांगों में ये इस समिति की रिपोर्ट लागू कराना था, हमारी मांग थी कि जातिगत जनगणना करा दो, बिजली के बिल माफ कर दो। गरीबों का इलाज फ्री में कर दो, फ्री में शिक्षा लागू कर दो. उन्होंने एक भी वादा पूरा नहीं किया। इन मांगों के साथ ही अब मैं अखिलेश यादव के साथ हूं।