देश की जनता हिजाब पर नहीं हिसाब पर करें आंदोलन : राकेश टिकैत
कानपुर। किसान नेता राकेश टिकैत ने कानपुर पहुंचकर पत्रकारों से कहा कि उनसे नेता इस टाइम (चुनाव) पर ही मिलते हैं और वो उनसे बात करेंगे। दिल्ली में तो सरकार हम लोगों से मिली नहीं न तो वहां के नेता मिले हैं। हो सकता है उत्तर प्रदेश के नेता यहां मिल जाए, बात सुन सके। उन्होंने कहा कि बिजली के लिए किसानों के लिए हरियाणा में 15 हॉर्स पावर का रेट है और उत्तर प्रदेश में 175 का रेट है, तो बात करने का हक है। इनका आवारा पशु खेत में और फंड बीजेपी के पदाधिकारियों की जेब में, पैसे में बात करने का पूरा हक है। किसान नेता टिकैत ने कहा कि धान में 800 से 1200 रूपये में बेचने दिल्ली में एमएसटी आंदोलन तो चलेगा ही, हमें हिजाब पर मुद्दा नहीं बनाना देश के बैंक के हिसाब पर बनाना है। थोड़ा ही फर्क है हिजाब और हिसाब में। देश की जनता हिजाब का आंदोलन नहीं हिसाब का करें।
राकेश टिकैत बोले, धारा 370, राम मंदिर पर से ही बचना होगा, देश की जनता को मुद्दों पर वोट करना चाहिए। हॉस्पिटल, स्कूल के हाल, महंगाई, फसलों के दाम क्या है। रोजगार क्या है। आने वाले समय पर इसी मुद्दे पर रहेंगे। सरकार से जनता नाराज है। जिला पंचायत में गुंडागर्दी हुई उसी से पूरा चुनाव हो गया। हिजाब और हिसाब पर केवल बैंक के हिसाब पर चुनाव होगा न की हिजाब का। किसान नेता टिकैत ने कहा कि देखना अब केवल हिसाब होगा। बता दें कि, किसान नेता राकेश टिकैत ने रविवार की देर रात सड़क मार्ग से कार द्वारा कानपुर पहुंचे हैं।