पत्रकार शुलभ की मौत हादसा या हत्या, हकीकत जानने पहुंची प्रेस परिषद की टीम
प्रतापगढ़। एक निजी न्यूज चैनल में संवाददाता रहे स्व. सुलभ श्रीवास्तव की मौत की हकीकत जानने बुधवार को प्रेस परिषद की दो सदस्यीय टीम यहां पहुंची। टीम के सदस्यों ने मृतक के परिजनों, पत्रकारों व पुलिस से मौत के सम्बन्ध में जानकारी ली। 21 जून वर्ष 2021 को निजी न्यूज चैनल के पत्रकार सुलभ श्रीवास्तव की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी थी।
वह समाचार कवरेज कर लालगंज से लौट रहे थे कि कोतवाली नगर क्षेत्र के महकनी गांव के पास रायबरेली-जौनपुर हाइवे पर दुर्घटनाग्रस्त हो गये थे। उनकी जिला अस्पताल में मौत हो गयी थी। पत्रकार की मौत को प्रेस काउंसिल परिषद दिल्ली ने स्वतः संज्ञान लिया। बुधवार को प्रेस परिषद की तरफ से डा. सुमन गुप्ता एवं आरती त्रिपाठी ने पत्रकार सुलभ श्रीवास्तव के मौत की जानकारी लेने बेल्हा पहुंची।
टीम के लोगों ने सुलभ श्रीवास्तव के घर पहुंचकर उनकी पत्नी रेणुका श्रीवास्तव व पीडब्ल्यूडी डाक बंगले पर पत्रकारों से सुलभ की मौत की बावत जानकारी ली। एसपी सतपाल अंतिल और एएसपी विद्या सागर मिश्र ने टीम से मिलकर मौत से जुड़ी जानकारी साझा की। इस दौरान सहायक जिला सूचना अधिकारी सविता यादव मो. नसीम मौजूद रहे।