रामगोपाल यादव बोले- पूर्ण बहुमत की बनने जा रही सपा सरकार
मथुरा: गिरिराज धाम गोवर्धन के डीग मार्ग पर स्थित हनुमान बाग आश्रम पर महंत सियाराम दास महाराज के सानिध्य में चल तीन दिवसीय वार्षिक भंडारे में समाजवादी पार्टी के नेता प्रोफ्रेसर रामगोपाल यादव पहुंचे. रामगोपाल यादव ने आश्रम में पहुंचने पर महंत सियाराम दास महाराज जी से आशीर्वाद लिया और हनुमान जी के दर्शन कर सरकार सरकार बनाने के लिए प्रार्थना की. वही, रामगोपाल यादव ने कहा कि मैं भगवान से प्रार्थना करने आया हूं कि हमारी पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बने.
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रोफेसर रामगोपाल यादव सोमवार को गोवर्धन पहुंचे. यहां उन्होंने हनुमान बाग आश्रम में चल रहे तीन दिवसीय भंडारे में सहभागिता की और प्रसाद ग्रहण किया. महंत सियाराम दास महाराज से ब्रज की संस्कृति पर की चर्चा की. वहीं, मीडिया से बातचीत के दौरान रामगोपाल यादव ने कहा कि में हर वर्ष इस धार्मिक आयोजन में आता हूं. जब सरकार बनने को लेकर उनकी प्रतिक्रिया जाननी चाही तो उन्होंने कहा कि हनुमानजी के सामने इसीलिए ही अर्जी लगाने आया हूं. उन्होंने कहा कि इसमें कोई दोहराय नहीं है कि समाजवादी पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनने जा रही है.
10 मार्च को विधानसभा चुनाव का नतीजा सामने आने वाला है, जिसको लेकर कई राजनीतिक पार्टियों की नींद उड़ी हुई है. विभिन्न पार्टियों के वरिष्ठ नेता अपने आराध्य भगवान के यहां मत्था टेककर अपनी सरकार बनाने के लिए भगवान से प्रार्थना करने में जुटे हुए हैं. इसी क्रम में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रोफेसर रामगोपाल यादव गोवर्धन पहुंचे. जहां उन्होंने एक धार्मिक कार्यक्रम में सहभागिता कर भगवान से अपनी सरकार बनाने के लिए आशीर्वाद मांगा. वहीं, इस दौरान रामगोपाल यादव ने दावा किया कि समाजवादी पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनने जा रही है. उन्होंने कहा कि मैं भगवान के यहां अर्जी लगाने आया हूं, ताकि समाजवादी पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार बन सके.