जौनपुर के पूर्व सांसद धनंजय सिंह की और बढ़ेंगी मुश्किलें! मृतक अजीत सिंह की पत्नी के पत्र को सज्ञान लेकर चुनाव आयोग ने किया तलब
उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले की मल्हनीं विधानसभा सीट से JDU के सिंबल से चुनाव लड़ रहे बाहुबली पूर्व सांसद धनंजय सिंह एक बार फिर सुर्खियों में हैं. जहां पर बीते साल राजधानी लखनऊ में हुए मऊ के पूर्व ब्लॉक प्रमुख अजीत सिंह हत्याकांड के मामले में मृतक अजीत सिंह की पत्नी रानू सिंह नें चुनाव आयोग को पत्र भेजकर धनंजय का नामांकन रद्द करनें की मांग की है. इस दौरान चुनाव आयोग नें रानू सिंह के शिकायती पत्र को गंभीरता से लेते हुए धनंजय सिंह को सोमवार यानि कि 21 फरवरी को पेश होकर अपना पक्ष रखने के लिए कहा है.
दरअसल, मऊ के पूर्व ब्लॉक प्रमुख मृतक अजीत सिंह की पत्नी रानू सिंह नें बीते 17 फरवरी को पत्र भेजकर जौनपुर के जिला निर्वाचन अधिकारी से धनंजय के नामांकन को रद्द करनें की मांग की थी. शिकायतकर्ता के स्वयं न होनें और हलफनामें पर शिकायत न होनें के चलते निर्वाचन आयोग द्वारा नियमानुसार शिकायत करनें के लिए कहा गया था. ऐसे में हलफ़नामे के साथ शिकायत न मिलनें पर उसी दिन दोपहर 3 बजे तक रिटर्निंग आफिसर हिमांशु नागपाल द्वारा धनंजय के नामांकन पत्र को वैध घोषित कर दिया गया था.