उत्तर प्रदेशलखनऊ
बीजेपी के संगठनात्मक व्यवस्था में हुआ परिवर्तन, क्षेत्रीय और जिला प्रभारी बदले गए
लखनऊ। लोकसभा चुनाव से पहले यूपी बीजेपी में बड़ा बदलाव हुआ है। कई जिले के प्रभारी बदले गये हैं। साथ ही क्षेत्रीय प्रभारियों को भी बदला गया है। दरअसल, लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर आज यानी सोमवार को राजधानी स्थित बीजेपी मुख्यालय में बैठक हुई।
बैठक की अध्यक्षता बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी ने की। इस दौरान प्रदेश संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह भी मौजूद रहे। बैठक में संगठनात्मक जिलों के प्रभारियों में बदलाव पर चर्चा हुई। जिसके बाद 98 जिला प्रभारियों में बदलाव हुआ है। क्षेत्रीय और जिला प्रभारियों में बदलाव हुआ है।