अवध में आनंद भयो जय राजा राम की…. योगी मोदी के राज में आनंद भयो… रामभक्तों ने राम के साथ पीएम मोदी और सीएम योगी के भी लगाए जयकारे
अयोध्या/लखनऊ। वाह इसे कहते है कलयुग में सतयुग का एहसास, अयोध्या में ऐसा लग रहा है कि पूरा स्वर्ग ही धरती पर उतर आया हो या यूं कहें कि लग रहा है कि स्वयं पूरा बैकुंड धरती पर उतर आया हो। हर ओर भगवान राम के जयकारे लग रहे हैं। अयोध्या में हर जगह राम की गूंज है।
रामभक्त भगवान राम के साथ पीएम मोदी और सीएम योगी के नारे लगा रहे हैं। भक्तगण मोदी और योगी के राज में आनंद भयो का जयकारा लगाते हुए राममंदिर में प्रवेश कर रहे हैं। लोगों को भरोसा है कि पीएम मोदी और सीएम योगी के राम में हम लोग भविष्य में भी इसी तरह रामयुग में प्रवेश करते रहेंगे।
अयोध्या में भगवा वस्त्र पहने, रामनामी पटका पहने, पगड़ी लगाए लोग आज अद्भुत लग रहे थे। सुबह से ही रामभक्त संत प्रभु रामलला के जयकारे लगा रहे हैं। हो भी क्यों ना, हमारे प्रभु राम आज अपने भव्य राममंदिर में प्रवेश करने वाले हैं। उनके प्रवेश करते ही 500 साल से प्रभु के लिए प्रतीक्षा कर रहे रामभक्तों का इंतजार आज समाप्त हो जाएगा। राम मंदिर के 2024 दिसंबर तक बन जाने के आसार हैं।