उत्तर प्रदेश

आजमीन हज को दिया गया प्रशिक्षण

ऑल इंडिया हज वेलफेयर सोसाइटी उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में आज मंटोला स्थित अनवरी नीलोफर गर्ल्स इंटर कॉलेज में हज की ट्रेनिंग दिल्ली से आए हुए सोसाइटी के मेंबरों द्वारा दी गई कार्यक्रम में सबसे पहले कुराने पाक की तिलावत जामा मस्जिद के शाही इमाम इरफान उल्लाह खान साहब द्वारा की गई लगभग 343 हज यात्रियों को मक्का मुनव्वरा ,मदीना मुनव्वरा तथा हज के अरकान बड़ी ही बारीकी से समझाएं गए सोसाइटी के प्रदेश महासचिव मुदस्सिर कुरेशी ने बताया कि सोसाइटी के सदस्य हज की ट्रेनिंग देने दिल्ली से आए मोनिस खान व तौफीक अहमद अलीगढ़ ने हज यात्रा पर जाने वालो को बताया कि मक्का ए मुनव्वरा में किस तरह से हज किया जाता है सबसे पहला अरकान हज का एहराम किस तरह से बांधना है तथा मस्जिदे नवबी में किस ढंग से नमाज को अदा करना है और किस अदब और एहराम से रसूले खुदा हजरत मोहम्मद साहब के बताएं अरकान अदा करने हैं तथा ईद उल अजहा की कुर्बानी किस तरह से आप लोगों को करनी है तवॉफ का तरीका भी बताया गया कि किस तरह से तवाफ आप लोगों को करना है सारे ही अरकान हज पर रहते हुए सभी लोगों को अदा करने हैं ,हज ट्रेनिंग में लगभग 200 आजमीन हज को इस बार हज की ट्रेनिंग अनवरी नीलोफर गर्ल्स इंटर कॉलेज पर दी गई हज वेलफेयर सोसाइटी के प्रदेश महासचिव मुदस्सिर कुरैशी ने बताया कि आगरा से इस साल 183 पुरुष व 160 महिला आजमीन ए हज को जा रहे है सोसायटी की ओर से इस बार सभी इंतजाम किए गए थे जैसे खानपान डाक्यूमेंट्स मैं कमी पेशी को भी पूरा किया गया
हज ट्रेनिंग की व्यवस्था हाजी युसुफ , हाजी बिलाल , मोहम्मद हुमायूं , मोहिउद्दीन , हाजी अंसार मोहसिन अहमद ,आरिफ कुरेशी आदि लोग उपस्थित रहे|

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button