खेल-खिलाड़ीदेशविदेश

कप्तान कमिंस को पछाड़कर आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने मिचेल स्टार्क

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क आईपीएल 2024 के ऑक्शन में अपने कप्तान पैट कमिंस को पछाड़कर 24 करोड़ 75 लाख रुपये के साथ आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए।

पहले सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस को 20 करोड़ 50 लाख रुपये देकर अपनी टीम में शामिल किया। इसके बाद कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने स्टार्क के लिए 24 करोड़ 75 लाख रुपये की बोली लगाई।

अंतिम बार 2015 में आईपीएल खेले थे स्टार्क

ऑस्ट्रेलिया के घातक तेज गेंदबाज ने अंतिम बार 2015 में आईपीएल में भाग लिया था। उस सीजन में वें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेले थे।

पिछले साल के आईपीएल ऑक्शन में इंग्लैंड के सैम करन को पंजाब किंग्स ने 18 करोड़ 50 लाख रुपये में खरीदा था। जो आईपीएल इतिहास की सबसे महंगी बोली थी। लेकिन इस बार कोलकाता की टीम ने उस रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया।

आईपीएल ऑक्शन की हैरान करने वाली बात यह रही कि विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया तेज गेंदबाजी तिकड़ी में शामिल जोश हेजलवुड के लिए किसी भी टीम ने बोली नहीं लगाई। उनका बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये था।

गुजरात टाइटंस और नाइट राइडर्स के बीच स्टार्क को लेकर होड़ देखने को मिली। लेकिन अंतत: कोलकाता की टीम बाजी मारने में सफल रही। 3 साल के स्टार्क आम तौर पर आईपीएल से पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को प्राथमिकता देते हैं।

लेकिन आईपीएल के तुरंत बाद होने वाले टी-20 विश्व कप को देखते हुए उन्होंने इस बार आईपीएल ऑक्शन में उतरने का फैसला किया। स्टार्क आईपीएल के सिर्फ 2 सीजन खेले हैं। जिसमें उन्होंने 27 मैच में 20.38 की औसत से 34 विकेट चटकाए हैं।

कमिंस के लिए भी लगी बड़ी बोली

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस आईपीएल में नियमित तौर पर खेलते आए हैं। लेकिन एशेज और एकदिवसीय विश्व कप पर ध्यान देने के लिए वें 2023 आईपीएल में नहीं खेले थे।

कमिंस के लिए भी फ्रेंचाइजी के बीच कड़ी जंग देखने को मिली। मुंबई इंडियन्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर, चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद ने उनके लिए लगातार बोली लगाई।

लेकिन अंत में कमिंस को सनराइजर्स हैदराबाद ने अपनी टीम में शामिल कर लिया। उस समय तक कमिंस आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने गए थे।

आईपीएल नीलामी में कमिंस पर पहली बार बड़ी बोली नहीं लगी है। 2020 आईपीएल से पहले भी कोलकाता नाइट राइडर्स ने उन्हें 15 करोड़ 50 लाख रुपये में अपने साथ जोड़ा था।

हैरान दिखे मिचेल स्टार्क

स्टार्क आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बनने के बाद हैरान दिखे। उन्होंने प्रसारणकर्ता से कहा कि मैं हैरान हूं।

मेरी पत्नी एलिसा महिला टीम के साथ इस समय भारत में है। उसे मैं स्क्रीन पर देख रहा हूं। जिससे मुझे जल्दी अपडेट मिल रहे थे। में बहुत हैरान हूं, लेकिन रोमांचित भी हूं।

आईपीएल से दूर रहने के संदर्भ में उन्होंने कहा कि हां, काफी समय हो गया। मैं 2014-15 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की ओर से खेला था।

फिर 2018 में केकेआर ने मुझे चुना। लेकिन मैं चोटिल हो गया। इन सबसे पहले मैंने ऑस्ट्रेलिया के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट और टेस्ट क्रिकेट खेलने को प्राथमिकता दी है।

इन खिलाड़ियों की भी हुई मौज

अन्य तेज गेंदबाजों में हर्षल पटेल (11.75 करोड़ में पंजाब किंग्स), अल्जारी जोसेफ (11.50 करोड़ में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर), स्पेंसर जॉनसन (10 करोड़ में गुजरात टाइटंस), शिवम मावी (6.40 करोड़ में लखनऊ सुपरजाइंट्स), उमेश यादव (5.80 करोड़ में गुजरात टाइटंस), गेराल्ड कोएट्जी (पांच करोड़ में मुंबई इंडियन्स) और शारदुल ठाकुर (चार करोड़ में चेन्नई सुपरकिंग्स) के लिए फ्रेंचाइजियों ने बड़ी बोली लगाई।

नीलामी से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर द्वारा छोड़े गए हर्षल पर नीलामी के दौरान टीमों ने खासी दिलचस्पी दिखाई और भारतीय टीम से बाहर चल रहे इस तेज गेंदबाज को अंतत: पंजाब किंग्स ने खरीदा।

बल्लेबाजों के वर्ग में एकदिवसीय विश्व कप में प्रभावशाली प्रदर्शन करने वाले न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल के लिए चेन्नई सुपरकिंग्स ने 14 करोड़ रुपये की भारी भरकम बोली लगाई।

सनराइजर्स ने विश्व कप फाइनल के हीरो ट्रेविस हेड को भी 6 करोड़ 80 लाख रुपये में अपने साथ जोड़ा। हेड ने भारत के खिलाफ विश्व कप फाइनल में शानदार शतक जड़ा था।

हेड ने भारत के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में भी शानदार प्रदर्शन किया था। जिसके चलते उनके लिए चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स ने बोली लगाई।

स्टीव स्मिथ के लिए नहीं लगी बोली

एकदिवसीय विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करने वाले न्यूजीलैंड के बल्लेबाज रचिन रविंद्र को सुपर किंग्स ने 1 करोड़ 80 लाख रुपये में खरीदा। उनका बेस प्राइस 50 लाख रुपये था।

वेस्टइंडीज के टी-20 कप्तान रोवमैन पावेल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने वाले बल्लेबाजों में सबसे महंगे खिलाड़ी रहे। उनके लिए राजस्थान रॉयल्स ने 7 करोड़ 40 लाख रुपये खर्च किए।

पावेल का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये था और वे इस ऑक्शन में बिकने वाले पहले खिलाड़ी थे। 3 फ्रेंचाइजी ने पावेल को अपने साथ जोड़ने में दिलचस्पी दिलाई थी और अंतत: राजस्थान रॉयल्स ने इस आक्रामक बल्लेबाज को अपने साथ जोड़ा।

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ के लिए किसी भी टीम ने बोली नहीं लगाई। इंग्लैंड के हैरी ब्रूक को दिल्ली कैपिटल्स ने 4 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया।

शार्दुल और पांडे की हुई घर वापसी

भारत के मनीष पांडे को उनकी पुरानी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स ने उनके बेस प्राइस 50 लाख रूपए में खरीदा। वहीं दक्षिण अफ्रीका के राइली रूसो को पंजाब किंग्स ने 8 करोड़ राप्य में खरीद लिया।

मुंबई इंडियन्स ने दक्षिण अफ्रीका के युवा तेज गेंदबाज गेराल्ड कोएटजी पर 5 करोड़ रुपये खर्च किए। जबकि भारतीय ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर 4 करोड़ रुपये में एक बार फिर चेन्नई सुपरकिंग्स से जुड़े।

नीलामी में भारत के घरेलू खिलाड़ियों पर भी जमकर पैसों की बरसात हुई। उत्तर प्रदेश के 20 साल के समीर रिज्वी को सुपर किंग्स ने 8 करोड़ 40 लाख रुपये में खरीदा।

रिज्वी को घरेलू क्रिकेट सर्किट में छक्के मारने की उनकी क्षमता के लिए जाना जाता है। उत्तर प्रदेश टी-20 लीग और अंडर-23 टूर्नामेंट में उनके प्रदर्शन ने उन्हें सुपर किंग्स का अनुबंध दिलाने में अहम भूमिका निभाई।

इसके अलावा 20 साल के एक आक्रामक बल्लेबाज कुमार कुशाग्र को दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 7 करोड़ 20 लाख रुपये देकर अपने साथ जोड़ा।

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button