अन्य
डीएम पवन अग्रवाल एसपी अभिषेक अग्रवाल एसडीएम प्नदीप यादव ने पुलिस फोर्स के साथ फ्लैग मार्च कर दिलाया सुरक्षा का भरोसा।। डीएम एसपी ने शोहरतगढ़ पुलिस को दिया सख्त निर्देश बगैर भेद-भाव के विवादों का करें न्यायोचित निस्तारण।
डीएम व एसपी ने दुर्गा पूजा के पंडालों का किया निरीक्षण । रिपोर्टर - कुणाल जायसवाल वसीम अख्तर अखिलेश सिंह - ख्वाजा एक्सप्रेस दैनिक समाचार पत्र पोर्टल यूट्यूब चैनल शोहरतगढ़ । जिलाधिकारी सिद्धार्थनगर पवन अग्रवाल एवं पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर अभिषेक अग्रवाल द्वारा बुधवार को दुर्गा पूजा, दशहरा के दृष्टिगत कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु एवं आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास एवं सुरक्षा के भाव को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से थाना शोहरतगढ़ के कस्बा शोहरतगढ़ में पैदल गश्त किया गया तथा आमजन से संवाद स्थापित कर लोगों से आपस में सौहार्द बनाये रखने की अपील किया गया। पैदल गश्त के दौरान कस्बा शोहरतगढ़ में स्थापित मूर्तिकारों से उनकी समस्याओं जैसे बिजली के तार आदि के बारें में पूछा गया तथा सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिया गया। पैदल गस्त के दौरान उपजिलाधिकारी शोहरतगढ़ प्रदीप कुमार यादव सहित शोहरतगढ़ थाना की पुलिस फोर्स मौजूद रही।
