अन्य

चेयरमैन उमा अग्रवाल प्रतिनिधि रवि अग्रवाल ने की अपील – हिन्दू मुसलमान मिल जुल कर आपसी भाईचारा सौहार्द के साथ मनाएं त्योहार। चेयरमैन ने कहा , शोहरतगढ़ का चौतरफा विकास कराना हमारा उद्देश्य, नगर वासी करें सहयोग।।

रिपोर्टर - वसीम अख्तर कुणाल जायसवाल - ख्वाजा एक्सप्रेस दैनिक समाचार पत्र पोर्टल यूट्यूब चैनल शोहरतगढ़। नवरात्रि - दुर्गा पूजा के पावन पर्व पर शोहरतगढ़ नगर पंचायत वासियों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए चेयरमैन उमा अग्रवाल प्रतिनिधि रवि अग्रवाल ने कहा है कि मेरे शासन काल में एक पहला दुर्गा पूजा का पवित्र पर्व पड़ रहा है। अभी हमारे पास अनुभव की कमी है फिर भी जितना माता रानी ने हमें बुद्धि एवं शक्ति दिया है उसके अनुरूप हमारे एवं नगर पंचायत कर्मियों द्वारा इस पवित्र पर्व को सकुशल संपन्न कराने का भरपूर प्रयास किया जा रहा है। हर तरफ साफ सफाई रोशनी का चाक चौबंद इंतजाम किया गया है। विसर्जन के मद्देनजर डोई नदी की साफ सफाई करा दिया गया है एवं रास्ते से लेकर घाट तक पथ प्रकाश की ब्यवस्था कराई जा रही है। हमारे शासन काल में हर एक नगर वासी अपनी बात कहने सुझाव देने के लिए स्वतंत्र एवं आमंत्रित हैं। चेयरमैन ने कहा है कि हमारा मुख्य उद्देश्य नगर पंचायत शोहरत गढ़ का चौतरफा विकास कराना है, विपक्षी हमारे इस उद्देश्य से भ्रमित कर तरह तरह के विवाद उत्पन्न करा रहे हैं। एसे में हर एक नगर वासी से हम हाथ जोड़कर अपील करते हैं कि‌ किसी राजनैतिक ब्यक्ति के चढ़ावे बहकावे में न आएं अफवाहों पर ध्यान न दें बस नगर के विकास को ही दिमाग में रखें और दो चार दिन के त्योहार में कोई विवाद न करें न ही कोई ईर्ष्या मन में रखें। उमा अग्रवाल रवि अग्रवाल ने नगर वासियों से अपील की है कि आपसी भाईचारा सौहार्द के साथ हिन्दू मुसलमान मिल जुल कर त्योहार मनाएं एवं नगर के विकास में गति देने के लिए हमारा सहयोग करें।

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button