अन्य

खेल स्वास्थ्य के लिए खाने में नमक के समान होता है – ड़ा. फरीद अहमद सल्फी !

नबी हुसैन - ख्वाजा एक्सप्रेस दैनिक समाचार पत्र पोर्टल यूट्यूब चैनल - लोटन , सिद्धार्थ नगर । खेल स्वास्थ्य के लिए खाने में नमक के समान होता है ड़ा. फरीद अहमद सल्फी । विकास खंड लोटन के ग्राम खखरा बुजुर्ग में स्थित हाजी करम हुसैन सलफिया पब्लिक स्कूल में छात्रों के मानसिक विकास हेतु सलफिया प्रिमियम हैंड्रम क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया जिसमें कुछ 7 टीमों ने भाग लिया लीग क्वार्टर सेमीफाइनल में बेहतर प्रदर्शन करते हुए सलफिया सीनियर व सलफिया जूनियर में फाइनल का जोरदार मुकाबला हुआ सलफिया सीनियर ने टास जीत कर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया 6 ओवर में आठ विकेट खोकर 38 रन बनाये 39 रनों का पीछे करते हुए निर्धारित 6 ओवरों में सलफिया जूनियर आल आउट होकर मात्र 32 रन बना सकी सलफिया सीनियर की तरफ से सबसे अधिक 13 रन बनाने वाले मोहम्मद मुकीम मोहम्मद मुस्तकीम मैन आफ दी मैच तो वहीं प्रतियोगिता के सभी मैचों में उत्तम बोलिंग का प्रदर्शन करने वाले सलफिया जूनियर के मोहम्मद आसिफ मैन आफ दी सीरीज हुृये बेस्ट बॉलर का पुरूस्कार शाहिद जमाल तो बेस्ट बैटिंग का पुरूस्कार अरशद सलफी को मिला प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि स्कूल के प्रबंधक ड़ा. फरीद अहमद सलफी रहे डाक्टर सलफी ने सभी खिलाड़ियों के उज्जव भविष्य की कामना करते हुए बताया कि परिक्षा से पहले बच्चों के मानसिक तनाव समाप्त करने हेतु स्कूल के प्रिंसिपल का बेहतर कदम रहा खेल बच्चों के लिए उतना ही महत्वपूर्ण है जितना खाने में नमक होता है इस अवसर पर घनश्याम सहानी, अशफाक खान, शिवनारायण प्रजापति, पंकज जयसवाल, जितेंद्र कुमार, विनय प्रकाश,चन्द्र भुषण वर्मा, ओम प्रकाश, अभिमन्यु गुप्ता, विजय सिंह, अन्जेश सिंह, रतीश सिंह, मोहम्मद इरफान ,वन्दना मिश्रा, प्रतिज्ञा विश्वकर्मा उपस्थित रहे।

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button