अन्य

डीजी हेल्थ को ज्ञापन सौंपने के इंतजार में सीएचसी पर बैठे रहे भाकियू भानु गुट के पदाधिकारी लेकिन नहीं आए डीजी साहब : मायूसी।

पचपेड़वा/बलरामपुर CHC पचपेड़वा पर DG हेल्थ उत्तर प्रदेश के आने कि ख़बर निकली झूठी । भारतीय किसान यूनियन भानू के कार्यकर्ताओं के हाथ लगी निराशा । DG हेल्थ के इंतेजार में सुबह 10 बजे से दोपहर 3 :15 तक CHC पचपेड़वा पर बैठे रहे भारतीय किसान यूनियन भानू के कार्यकर्ता। DG साहब को CHC पचपेड़वा मे मरीजों कि जान से खिलवाड़ और भ्रष्टाचार की शिकायत का एक ज्ञापन सौंपना चाहते थे किसान यूनियन के लोग । LIO से उम्मीद है कि हमारी शिकायत आगे तक पहुंचा देंगे । आलम खान ब्लॉक अध्यक्ष पचपेड़वा भारतीय किसान यूनियन भानू ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर ए जानकारी दी है।

संबंधित समाचार

Back to top button