अन्य

विकास का ढिंढोरा – गांव में न सड़क है न नाली : देवेन्द्र नाथ त्रिपाठी। सिद्धार्थ नगर जनपद के भनवापुर ब्लाक के मोहम्मद पूर गांव में सड़क व नाली बनाने की जिलाधिकारी से लगाई जा रही है गुहार।

विकास का ढिंढोरा - सड़क ही है गांव की नाली : देवेन्द्र नाथ त्रिपाठी। ( सिद्धार्थ नगर जनपद के भनवापुर ब्लाक के मोहम्मद पूर गांव की है ए तस्वीर ) भनवापुर सिद्धार्थ नगर चौंकिए मत ए ताल या नाला नहीं बल्कि ग्राम मोहम्मद पुर ब्लाक भनवापुर तहसील इटवा सिद्धार्थ नगर उत्तर प्रदेश के गांव के सड़क की तस्वीर है। ए तस्वीर उत्तर प्रदेश सरकार के विकास की हकीकत को बयां कर रही है। सिद्धार्थ नगर जनपद न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता एवं राष्ट्र वादी कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय सचिव देवेन्द्र नाथ त्रिपाठी ने जिलाधिकारी श्री पवन अग्रवाल का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराते हुए इस समस्या से ग्रामीणों को छुटकारा दिलाने की गुहार लगाई है। श्री देवेन्द्र नाथ त्रिपाठी ने कहा है कि जहां एक तरफ उत्तर प्रदेश सरकार गांव गांव विकास का प्रचार प्रसार देश व दुनिया में कर रही है वहीं दूसरी तरफ भनवापुर ब्लाक के मोहम्मद पूर में विकास कार्य दशकों से हुआ ही नहीं है। अब तक यहां न नाली का निर्माण कराया गया न ही सड़क का निर्माण कराया गया है। जिस का खमियाजा ग्रामीणों को दशकों से उठाना पड़ रहा है। जिसे लेकर ग्रामीणों में गुस्सा एवं मायूसी साफ नजर आ रही है। ग्रामीणों का कहना है कि मुस्लिम बाहुल्य गांव होने के चलते यहां कोई भी विकास कार्य होने नहीं दिया जा रहा है। श्री देवेन्द्र त्रिपाठी ने कहा कि अगर ग्रामीणों का आरोप सही हैं तो भाजपा के सबका साथ सबका विकास के नारे - वादे व ढिंढोरे का क्या मतलब निकाला जाए।

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button