अन्य

हज़रत बाबा दौलत अली शाह रहमतुल्लाह अलैह का उर्स मुबारक बड़े धूम-धाम से मनाया गया। पूर्व मेम्बर मुनव्वर अली की टीम खिला रही है अकीदतमंदों को लंगर।

हज़रत बाबा दौलत अली शाह रहमतुल्लाह अलैह का उर्स मुबारक बड़े धूम-धाम से मनाया गया। ख्वाजा एक्सप्रेस संवाददाता। पचपेड़वा बलरामपूर। बलरामपुर जनपद के तहसील क्षेत्र तुलसीपुर के नगर पंचायत पचपेड़वा में आज हज़रत बाबा दौलत अली शाह का सालाना उर्स बड़े धूम-धाम शान व शौकत के साथ मनाया गया। जिसमें आस पास के अकीदतमंद लोगों ने मजार शरीफ पर चादर फूल चढ़ाएं। इस दौरान बाबा दौलत अली शाह रहमतुल्लाह अलैह के दरबार में आए हुए अकीदतमंद हिन्दू मुस्लिम जायरीनों की खिदमत में पूर्व सभासद मुनव्वर अली जी जान से लगे हुए देखे गए। बाबा के उर्स में शामिल सभी अकीदतमंदों को मुनव्वर अली की टीम पानी पिलाते व लंगर खिलाते देखी गई। बलरामपुर जनपद के नगर पंचायत पचपेड़वा के पुरानी बाजार में स्थित हजरत बाबा दौलत अली शाह रहमतुल्लाह अलैह का उर्स दशकों से मनाया जा रहा है। इस मौके पर पचपेड़वा कस्बे में काफी भीड़ भाड़ देखी जा रही है।

संबंधित समाचार

Back to top button