अखिलेश बोले- बीजेपी सत्ता में आई तो पेट्रोल होगा 200 के पार
बहराइच के गेंदघर में बुधवार को समाजवादी पार्टी की ओर से राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि आज भाजपा सबकुछ बेंच रही है। हवाई चप्पल पहनने वालों के लिए हवाई जहाज में सफर का लालच देकर हवाई अड्डा ही बेंच दिया। यही नहीं पानी का जहाज, रेलवे स्टेशन की कीमती जमीन, बंदरगाह सबकुछ सरकार बेंच रही है।
अखिलेश ने कहा कि अगर बीजेपी सत्ता में आई तो पेट्रोल की कीमत 200 रुपये के पार हो जाएगी। गरीबों को एलपीजी सिलेंडर बांटने की कीमत क्या थी, और देखिए अब इसकी कीमत कितनी है? उन्होंने कहा कि योगी जी ने कभी लैपटॉप नहीं बांटे क्योंकि उन्हें पता नहीं है कि उन्हें कैसे चलाना है। अखिलेश ने कहा कि सपा सरकार बनते ही हम एम्बुलेंस की संख्या दोगुना करेंगे। 10 रुपये में भोजन के लिए कैंटीन खोली जाएगी।
Price of petrol will cross Rs 200 if BJP comes to power… What was the cost of LPG cylinders when they distributed it to the poor, and see much does it cost now? Yogi Ji never distributed laptops because he doesn't know how to operate them: SP chief Akhilesh Yadav in Gonda, UP pic.twitter.com/462IuYiiPV
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 23, 2022
शिक्षामित्रों को नियमित करने का आश्वासन दिया