सेना के अधिकारियों ने सीएम योगी को लगाया प्रतीक ध्वज

लखनऊ। आज भारतीय सशस्त्र सेना झंडा दिवस है। हर साल 7 दिसंबर को सशस्त्र सेना झंडा दिवस मनाया जाता है। इस दिन को राष्ट्रीय सशस्त्र बल दिवस के रूप में मनाने का उद्देश्य सशस्त्र बलों की बेहतरी के लिए लोगों से धन एकत्र करना है। सशस्त्र सेना झंडा दिवस के मौके पर सेना के अधिकारियों ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सशस्त्र सेना झंडा दिवस का प्रतीक ध्वज लगाया एवं प्रतीक चिन्ह भेंट किया।
इसकी जानकारी खुद सीएम योगी ने सोशल साइट एक्स पर ट्वीट कर दी। मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर लिखा, आज ‘सशस्त्र सेना झंडा दिवस’ के पावन अवसर पर हम सभी अपने वीर सैनिकों के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए उनके व उनके परिजनों के कल्याण हेतु यथा-संभव योगदान हेतु संकल्पित हों। यह हम सभी का कर्तव्य है। जय हिंद!” बता दें कि ये दिवस देश के लिए शहीद हुए जवानों को समर्पित है। ये दिवस साल 1949 से मनाया जा रहा है।