लखनऊ में बड़ा बवाल, कार में स्क्रैच आने पर दो पक्षों में चलीं अंधाधुंध गोलियां, आमने-सामने झोंके कई फायर
लखनऊ। पीजीआई थाना अंतर्गत वृदावन योजना सेक्टर-14 ईश्वरी खेड़ा गांव में मंगलवार शाम दो पक्षों के बीच झगड़ा हो गया। एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर लाठियां चला दी, जिसके बाद पथराव कर दिया। मारपीट के दौरान अंधाधुंध गोलियां भी चली। मारपीट में करीब पांच लोग जख्मी हो गए हैं। जिन्हें एसजीपीजीआई के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया है।
एसीपी कैंट पंकज सिंह के मुताबिक, कार में स्क्रैच आने पर दो पक्षों में बवाल हुआ है। इसके बाद दबंगों ने तीन से चार राउंड फायरिंग कर क्षेत्र में दहशत फैला दी। सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दोपहर तकरीबन 01:00 बजे स्कूटी सवार अमन (15) अपने भांजे को स्कूल से घर लेकर जा रहा था। तभी एमएलके स्कूल के नजदीक स्कूटी कार से टकरा गई थी। जिससे कार में स्क्रैच आ गया था। कार में स्क्रैच देख किशोर घबरा गया और वह स्कूटी लेकर वहां से भागने लगा। तभी कार चालक हर्ष उपाध्याय किशोर का पीछा कर उसे घर तक पहुंच गया। इसके बाद कार चालक स्कूटी लेकर जाने लगा, तो किशोर के परिजन विरोध करने लगे। जिसके बाद परिजनों ने ग्रामीणों को इकठ्ठा कर लिया। जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच लाठी-डंडे चलने के लगे। पथराव के बाद गोलियां चलने लगी।
किशोर की बहन सोनी ने कहना है कि उनका बेटा एमएलके स्कूल में पढ़ता है। उनका छोटा भाई अमन स्कूटी से बेटे को स्कूल से लेने गया था। मामा चौराहे के पास स्कूटी कार से टकरा गई। जिससे कार में स्कैच पड़ गया। यह देख कार चालक हर्ष उपाध्याय ने दोस्तों के साथ मिलकर भाई अमन की पिटाई कर दी। किसी तरह दबंगों के चंगुल से बचकर अमन घर पहुंचा तो हर्ष उनका पीछा कर घर पहुंच गया। सोनी का कहना है कि जैसी ही अमन ने स्कूटी घर के बाहर खड़ी की तो हर्ष दबंगई के बल पर स्कूटी अपने साथ लेकर जाने लगा। रोक जाने पर कार चालक उनके परिवारिक सदस्यों से गाली-गलौज करने लगा। विरोध करने पर दबंगों ने उनके परिवार पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। मारपीट होता देख ग्रामीण बीच-बचाव करने पहुंचे तो उनसे भी बदसुलुकी की गई। ऐसे में ग्रामीणों ने पथराव कर दबंगों को वहां से भगाने की कोशिश की। जिसके बाद कार चालक व उसके साथियों ने तीन से चार राउंड फायरिंग कर क्षेत्र में दहशत फैला दी।
एसीपी कैंट पंकज सिंह ने बताया कि इस हमले में मुकेश द्विवेदी, ओंकार नाथ, हर्ष उपाध्याय, प्रशांत कुमार, शशांक जख्मी हुए है। जिन्हें एसजीपीआई के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। वहीं, फायरिंग करने वाले प्रमोद उपाध्याय को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पीजीआई प्रभारी निरीक्षक बृजेश चंद्र तिवारी ने बताया कि दोनों पक्षों की तरफ से लिखित शिकायत मिली है। मामले की जांच कर तत्थों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।