उत्तर प्रदेशलखनऊ
cyber crime in lucknow: सोशल मीडिया पर निवेश से रहें सावधान, जालसाजों ने दो महिलाओं से लूट लिए 18 लाख रुपए

लखनऊ। साइबर अपराधियों ने दो महिलाओं से करीब 18 लाख रुपये ऐंठ लिए हैं। पीड़ितों की लिखित शिकायत पर आशियाना और पीजीआई ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
आशियाना प्रभारी निरीक्षक छत्रपाल सिंह के मुताबिक रजनीखंड निवासी सुषमा चतुर्वेदी सोशल मीडिया पर निवेश से संबंधित जानकारी ले रही थीं। इस बीच उन्हें केकेआर स्टडिंग ग्रुप से लिंक मिला, जिस पर क्लिक करते ही वह एक ग्रुप से जुड़ गईं। ग्रुप के एडमिन अनुराग ठाकुर थे, जिसके कहने पर उन्होंने शेयर में 16. 42 लाख रुपये निवेश कर दिए।
बावजूद इसके न तो मुनाफा मिला ओर न ही रुपये वापस मिले। वहीं, वृंदावन कॉलोनी सेक्टर-ए पीजीआई निवासी स्मृति पोरवाल के रिवॉर्ड पॉइंट के नाम पर जालसाजों ने 2.90 लाख रुपये हड़प लिए। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि साइबर क्राइम सेल की मदद से मामले की जांच की जा रही है।