विदेशी हैकर्स की मदद से इंटरनेट पर फैलाया गैम्बलिंग का जाल

लखनऊ। यूपी स्पेशल टॉस्क फोर्स (STF)की लखनऊ इकाई ने इंटरनेट पर फैले ऑनलाइन गैम्बलिंग का पर्दाफाश कर गैंग के सरगना मोहम्मद दानिश की गिरफ्तारी की है। वह विदेशी हैकर्स की मदद से एक बड़े पैमाने पर धोखाधड़ी करता था।
इस बात की भनक लगते ही स्पेशल टास्क फोर्स ने सोमवार देर रात इंदिरानगर थाना अंतर्गत सेक्टर-17 स्थित ओम प्लाजा में दबिश देकर जालसाज को गिरफ्तार किया है। उसके पास से दो लैपटॉप और दो मोबाइल भी मिले है। फिलहाल, स्पेशल टास्क फोर्स जालसाज से पूछताछ कर रही है।
एसटीएफ के आलाधिकारियों के मुताबिक, पूछताछ के दौरान जालसाज मोहम्मद दानिश ने बताया कि वह विदेशी हैकर्स और साइबर ठगी में उपयोग की जाने वाली वेबसाइट से ऑनलाइन टेलीग्राम चैनल खरीदता था। जिसके माध्यम से वह विदेशी हैकर्स और साइबर ठगों के सम्पर्क में था। बताया कि उसके बाद वह टेलीग्राम चैनल पर ऑनलाइन लूडो किंग एप पर बेटिंग करने के लिए यूजर्स को इनवाइट करते थे।
इसमें कई तरह का ऑनलाइन भुगतान करने विकल्प भी देते है, मसलन पेटीएम, गूगल-पे, फोन-पे। इन विकल्पों को देख लोग अकर्षित होकर बेटिंग शुरू कर देते थे। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जालसाज के खिलाफ बेंगलूरू में भी साइबर ठगी के मुकदमें हैं। फिलहाल, एसटीएफ गैंग के अन्य सदस्यों की जानकारी जुटा रही है।