लखनऊ: इंडिया गठबंधन के सपा प्रत्याशी रविदास मेहरोत्रा ने किया नामांकन, जुलूस में उमड़ी भीड़
लखनऊ। इंडिया गठबंधन के सपा प्रत्याशी रविदास मेहरोत्रा ने आज लखनऊ लोकसभा सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इससे पहले समाजवादी पार्टी के प्रदेश कार्यालय पर रविदास मेहरोत्रा का कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया।
इसके बाद सपा प्रत्याशी रविदास मेहरोत्रा नामांकन के लिए जुलूस यात्रा में शामिल हुए.. उनके साथ समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव राजेंद्र चौधरी समेत कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के नेता भी मौजूद रहे… नामांकन जुलूस समाजवादी पार्टी कार्यालय से राजभवन, हजरतगंज, लालबाग, केसरबाग होते हुए जिला अधिकारी कार्यालय पंहुचा। जहां रविदास मेहरोत्रा ने लखनऊ लोकसभा सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।
बता दें कि नामांकन जुलूस में भारी संख्या में समाजवादी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए.. इसके अलावा इंडिया गठबंधन के कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, लोकदल और भाकपा के कार्यकर्ता भी जुलूस में शामिल रहे.. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने अखिलेश यादव, समाजवादी पार्टी, राहुल गांधी, कांग्रेस, इंडिया गठबंधन और सपा प्रत्याशी रविदास मेहरोत्रा के जमकर नारे लगाए।