उत्तर प्रदेशकुशीनगर
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर विधायक ने किया पौधरोपण

हाटा, कुशीनगर। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर वन विभाग हाटा रेंज के अन्तर्गत रामपुर सोहरौना ताल (मंझरिया देवी स्थान) पर विधायक हाटा मोहन वर्मा के द्वारा हरिशंकरी वृक्षों का रोपण किया गया। विधायक हाटा द्वारा मंदिर परिसर मे फैले कूड़ा करकट को उठाकर कूड़दान मे डालकर प्रधानमंत्री के स्वच्छता के संदेश को आगे बढ़ाया।
इस अवसर पर विधायक हाटा द्वारा कहा गया कि यह स्थान माता रानी का पवित्र स्थान है , इस पवित्र स्थान पर हरिशंकरी के रूप मे ब्रह्मा, विष्णु, महेश की स्थापना से आम जनमानस पर प्रभु की कृपा तो बढ़ेगी ही साथ ही पर्यावरण के दृष्टिकोण से क्षेत्र मे प्राण वायु का अधिक संचार होगा। इस अवसर पर उपस्थित ब्लाक प्रमुख सुकरौली रंजना पासवान ने विधायक हाटा के साथ पूजा अर्चना कर हरिशंकरी का रोपण कर सभी के सुख समृद्धि की कामना की।
रेंजर हाटा अमित श्रीवास्तव ने कहा कि पीपल विष्णु, बरगद शिव तथा पाकड़ ब्रह्मा जी का रूप है इनके मिलने को हरिशंकरी कहा गया। सभी देवों की कृपा व पर्यावरण के दृष्टिकोण से हरिशंकरी का रोपण किया गया है। उक्त कार्यक्रम मे ग्राम प्रधान राजेन्द्र वर्मा, वन दरोगा वी०के० सिंह व श्री भगवान, वन रक्षक अब्दुल आलम, राजेश चौधरी, शम्भू राजभर, मनोज कुमार, रामप्रीत सहित सैकड़ों की संख्या मे ग्रामीण उपस्थित रहें।