प्रयागराज: यूपी एटीएस ने पति-पत्नी को किया गिरफ्तार, नक्सलियों से बताया जा रहा कनेक्शन
प्रयागराज। यूपी एंटी टेररिस्ट स्क्वायड टीम (एटीएस) ने मंगलवार को शहर से एक महिला और एक पुरुष को गिरफ्तार किया। इन्हें नक्सली गतिविधियों में शामिल होने के मामले में पकड़ा गया है। दोनों रिश्ते में पति-पत्नी हैं।
बतादेंकि साल 2019 में लखनऊ एटीएस थाना में साथ लोगों के खिलाफ मुकदमा लिखा गया था। जिन आरोपियों के ऊपर समूचे देश में होने वाली नक्सली घटनाओं में शामिल होने का आरोप लगा था।
मंगलवार को यूपी एटीएस ने नक्सली घटनाओं में शामिल और किसानों, मजदूरों को बरगलाकर उन्हें नक्सलवादी संगठन में काम करने के लिए प्रेरित करने आरोप में बिंदा सोना और कृपाशंकर सिंह को गिरफ्तार किया है। दोनों रिश्ते में पति पत्नी है। कृपाशंकर सिंह मूल रूप से कुशीनगर का रहने वाला है। जबकि उसकी पत्नी रायपुर छत्तीसगढ़ की रहने वाली है। फिलहाल एटीएस दोनों को गिरफ्तार करने के बाद अपने साथ ले गई है।
गौरतलब है कि यूपी एटीएस की जांच में मनीष श्रीवास्तव और अमिता श्रीवास्तव को उसी समय गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। साल 2003 में दो अन्य आरोपी बृजेश कुशवाहा और प्रभा को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।