‘प्रयंका गांधी सिर्फ नारे देती हैं करती कुछ भी नहीं’, पंजाब में टिकट वितरण में महिलाओं की अनदेखी पर बीजेपी का हमला
बीजेपी के सीनियर नेता और कानून मंत्री ब्रजेश पाठक ने आज एक बार फिर से सपा पर तीखा हमला बोला. यूपी के मंत्री ने सपा के साथ ही कांग्रेस पर भी तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के टिकट पर क्या सिर्फ यूपी की लड़की ही लड़ सकती है. उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर अब पंजाब में कांग्रेस की महिला अध्यक्ष भी सवाल उठा रही है. वहां महिला कांग्रेस की 12 कार्यकर्ताओं ने टिकट मांगा था लेकिन एक को भी नहीं मिला. उन्होंने प्रियंका गांधी से सवाल किया कि वह लड़की को कैसे लड़वाएंगी. पार्टी की तरफ से जारी बयान में बीजेपी नेता ने कहा कि उत्तराखंड में महिला कांग्रेस अध्यक्ष को अपमानित होना पड़ा और उन्हें भी बीजेपी ने रही सम्मान दिया. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि प्रियंका जी केवल स्लोगन से काम नहीं चलेगा, अच्छे मन से काम करके दिखाना पड़ेगा.
बीजेपी नेता अपर्णा यादव (Aparna Yadav) ने भी कांग्रेस के लड़की हूं लड़ सकती हूं नारे को लेकर पार्टी पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने न्यूज पेपर के उस लेख का जिक्र किया, जिसमें पंजाब में महिलाओं की अनदेखी का आरोप कांग्रेस पर लगाया गया है. अपर्णा यादव ने उस न्यूज की कटिंग भी दिखाई है. बता दें कि यूपी विधानसभा चुनाव (UP Election) के लिए कांग्रेस ने ‘लड़की हूं लड़ सकती हूं’ कैंपेन की शुरुआत की है. लेकिन न्यूज पेपर के एक लेख के मुताबिक पंजाब में कांग्रेस ने टिकट वितरण में महिलाओं की अनदेखी की है. न्यूज पेपर के मुताबिक यह बात पंजाब महिला कांग्रेस प्रमुख बलवीर रानी सोढ़ी की तरफ से कही गई है.
‘पंजाब में महिलाओं की अनदेखी कर रही कांग्रेस’
Nowadays Congress is saying 'Ladki hoon Lad Sakti Hoon'. As per a news article, Punjab Mahila Congress Chief Balveer Rani Sodhi said that women were ignored in the ticket distribution. Priyanka Gandhi only gives slogans but doesn't do anything: BJP leader Aparna Yadav pic.twitter.com/4xk3r9JfD7
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 30, 2022
‘वादों की पोटली को कचरे के डिब्बे में डाली’
यूपी के कानून मंत्री ब्रजेश पाठक ने लखनऊ बीजेपी कार्यालय में सपा पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि कुछ लोग बदलाव की बात कर रहे हैं. उन्होंने उन लोगों से सीधा सवाल करते हुए पूछा कि यूपी की जनता ने बड़ी शिद्दत और उम्मीद से उनको 2012 में कुर्सी पर बिठाया था, लेकिन उन्होंने क्या किया?. बीजेपी नेता ने कहा कि जनता को सब याद है. सपा पर हमलावर ब्रजेश पाठक ने कहा कि अखिलेश यादव ने वादों की पोटली को कचरे के डिब्बे में डाल दिया. सपा ने एक नई कहानी लिखी जो बदलाव की नहीं बदनाम करने की थी.
यूपी के कानून मंत्री ने कहा कि सपा की लिखी हुई कहानी यूपी के संसाधनों की लूट की कहानी थी, यह युवाओं और नौजवानों की नौकरियों की लूट, गुंडों, दंगाइयों, बलवाइयों के अत्याचार की थी कहानी थी. उन्होंने कहा कि हद तो तब हो गई जब समाजवादी पार्टी ने एक बलात्कारी को कैबिनेट में बिठा दिया. ब्रजेश पाठक ने कहा कि 2017 से पहले सपा राज में घोटालों की कहानी गढ़ी गई थी.
‘सपा ने लोहिया जी के नाम पर भी किया घोटाला’
उन्होंने कहा कि कोई भी खनन घोटाला, पेंशन घोटाला, छात्रवृत्ति घोटाला, राशन घोटाला, लैपटॉप घोटाला, शुल्क प्रतिपूर्ति घोटाला, कन्या विद्याधन घोटाला, रिवर फ्रंट घोटाला नहीं भूल सकता. सपा पर हमलावर बीजेपी नेता ने कहा कि उन्होंने तो नोएडा अथॉरिटी को भी गिरवी रख दिया था. सपा ने लोहिया जी के नाम पर भी घोटाला किया था. इसके साथ ही उन्होंने जनता को लोहिया ग्राम घोटाला याद दिलाया.
बीजेपी नेता ने मीडिया से बातचीत में कहा कि समाजवादी पार्टी ने दंगों का वास्तविक मंचन किया. सपा राज में हुए 700 से ज्यादा दंगे सबको याद हैं. इसके साथ ही उन्होंने मुजफ्फरनगर दंगा, सहारनपुर दंगा, मथुरा दंगा, मऊ दंगा की याग दिलाई. उन्होंने सवाल किया कि लखनऊ में भी सपाई दंगाई क्या कर रहे थे. ब्रजेश पाठक ने कहा कि हो सकता सपा मुखिया इस बात को भूल गए हों, लेकिन यूपी की जनता इसे नहीं भूली है. उन्होंने कहा कि सबको याद है कि सपा राज में गरीब को रोटी के लिए तरसाया, पक्के मकान के लिए भटकाया, अस्पताल में इलाज से भगाया, बिजली कनेक्शन के लिए दौड़ाया गया. उन्होंने कहा कि सबको याद है कि बहू-बेटियां घर से निकलीं तो गुंडों ने उन्हें डराया.
‘दंगाइयों को बिरियानी खिलाई’
यूपी के कानून मंत्री ब्रजेश पाठक ने सपा पर हमला बोलते हुए कहा कि दंगाइयों को बिरियानी खिलाई गई, गुंडों, हत्यारों, बलात्कारियों को मंत्री बनाया गया. ये बात यूपी की जनता नहीं भूल सकती. उन्होंने कहा कि दंगाइयों को सम्मानित किया जाना कोी भी नहीं भूल सकता. किस तरह से उन्हें राजनैतिक और प्रशानिक पदों पर बिठाया गया, इसे भी कोई नहीं भूल सकता. उन्होंने कहा कि जनता से 2017 से पहले सपा के शासन को देखा और 2017 के बाद आए बदलाव को भी सब देख रहे हैं. दोनों के बीच फर्क पूरी तरह से साफ है.
अपर्णा यादव का जिक्र करते गुए बीजेपी नेता ने कहा कि उन्होंने भी कहा था कि बदलाव तो 2017 में हुआ, इससे पहले यूपी खतरे में था. जनता ने बीजेपी को जिताकर सरकार बनाई तो असली बदलाव आया. उन्होंने कहा कि बीजेपी के पास संकल्प और अच्छी नीयत दोनों थी. सबने देखा है कि यूपी में 5 साल में एक भी घोटाला नहीं हुआ, 5 साल में एक भी दंगा नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि यूपी में 47 हजार से ज्यादा भूमाफिया और गुंडे जेल में हैं. यूपी सरकार ने 2000 करोड़ की अवैध संपत्तियो पर बुलडोजर चलाया, युवाओं नौजवानों को बिना सिफारिश नौकरी दी, आज यूपी में 39 नए मेडिकल कॉलेज बनाए गए.
‘2017 के बाद यूपी में आया बदलाव’
यूपी के मंत्री ने कहा कि बीजेपी राज में यूपी में हर गरीब को आयुष्मान का स्वास्थ रक्षा कवच, 5 साल में 43 लाख लोगों को पक्का घर मिला, 2.5 करोड़ शौचालय, 2 करोड़ गैस कनेक्शन, 15 करोड़ लोगों को डबल राशन मुफ्त मिल रहा है. उन्होंने कहा कि 1.41 करोड़ लोगों को बिजली कनेक्शन मिला. राज्य में अब बहू-बेटियों को डर नहीं लगता, क्योंकि यूपी में बीजेपी की सरकार है. उन्होंने कहा कि सरकार के डर से अपराधी पलायन कर गए हैं.