लखनऊ में भीखमपुर के 78 मकान तोड़ने पहुंची टीम, लोगों का विरोध जारी
लखनऊ। राजधानी के पेपर मिल कालोनी स्थित भीखमपुर इलाके में स्थित करीब 78 मकान को तोड़ने के लिए बुलडोजर तैनात कर दिए गए हैं। मौके पर जिला प्रशासन वा लखनऊ विकास प्राधिकरण के अधिकारी मौजूद हैं। लखनऊ विकास प्राधिकरण का प्रवर्तन दल भी पहुंच गया है। इस दौरान सुरक्षा के मद्देनजर पीएसी बल के साथ फायर ब्रिगेड की टीम भी तैनात है।
दरअसल कुकरेल सौंदर्यीकरण को लेकर इन मकानों को चिन्हित किया गया था। बताया जा रहा है कि यह मकान की परिधि में आते हैं। प्रशासन की तरफ से लोगों से अपील की जा रही है कि वह अपना मकान खाली कर दें। साथ ही यहां के निवासियों को जिनका मकान तोड़ा जाना है उनको दूसरी जगह पर प्रशासन ने मकान भी आवंटित कर दिया है, मौके पर लोगों को आवंटन दस्तावेज भी दिए जा रहे हैं। लेकिन यहां के बहुत से निवासी मकान खाली करने को राजी नहीं है।
हालांकि एलडीए के अधिकारियों ने भी अभी कार्यवाही शुरू नहीं की है। भीकमपुर व शिवाजी नगर के निवासियों ने एक अपील भी अपने घरों पर चस्पा कर रखी है। इस अपील में स्थानीय लोगों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और सांसद राजनाथ सिंह से भीखमपुर गांव के इन 78 मकान को न हटाने की मांग की है। स्थानीय निवासियों का दावा है कि वह यहां पर कई पीढ़ियों से रह रहे हैं। उन्हें यहां से जबरन हटाया जा रहा है।