उत्तर प्रदेशबस्ती

दो बाइक के आमने सामने की भिड़ंत में ट्रेलर के नीचे चले जाने से कुचल कर मौके पर तीन की मौत

कुदरहा

कलवारी थाना क्षेत्र के नगर पंचायत गायघाट के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनहरा कुदरहा के पास आमने सामने की मोटरसाइकिल में भिड़ंत हो गया । दो मोटरसाइकिल पर 6 सवार में तीन के ट्रेलर के नीचे चले जाने से कुचल कर जीजा साला सहित तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक बालिका सहित दो लोगों को गंभीर चोट लगने पर प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। एक व्यक्ति घटना स्थान से फरार हो गया। कलवारी पुलिस ट्रेलर व दोनों बाइक को अपने कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई कर रही है तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

झिंनु 40 पुत्र नंदा निवासी समुदा पोस्ट सोनबरसा थाना हरपुर जिला गोरखपुर अपने साले सुरेन्द्र पुत्र केदन के साथ कलवारी थाना क्षेत्र के मुरादपुर के राजस्व गांव मिर्जापुर अपने साढ़ू के घर अपनी 16 वर्षीय पुत्री खुशबू को लेने आए थे। वापस लौटते समय जैसे ही वह नगर पंचायत गायघाट के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनाहरा पहुंचे थे कि रामजानकी पर कुदरहा की तरफ से आ रही मोटरसाइकिल में आमने सामने की जोरदार टक्कर हो गई टक्कर होने से राजेश 32 पुत्र हरिलाल निवासी गुलरिया पोस्ट छपरा थाना धनघटा जिला संतकबीर नगर सुरेंद्र 35 पुत्र केदन और झिंनु पुत्र नंदा निवासी समुदा थाना हरपुर जिला गोरखपुर छटक कर ट्रेलर के नीचे चले गए जिससे तीनों का मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गया। और बजरंगी 36 पुत्र मिट्ठी, खुशबू 16 पुत्री झिंनु गंभीर रूप से घायल हो हो गए। घायलों को आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनहरा पहुंचाया गया एक मोटरसाइकिल सवार घटनास्थल से फरार हो गया। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। घटनास्थल पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी कलवारी विनय चौहान व थानाध्यक्ष आलोक श्रीवास्तव ने घटना के बारे में जानकारी लिया। कलवारी पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
थाना अध्यक्ष कलवारी आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि ट्रेलर और दोनों बाइक पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई कर रही है।शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button