Mahoba: पहाड़ का टीला धसकने से खदान में काम कर रहे दो श्रमिकों की मौत…चार घायल, एक लापता, हादसे के बाद मची भगदड़

महोबा। कबरई थानाक्षेत्र के ग्राम पहरा में मंगलवार दोपहर खनन कार्य करते समय अचानक पहाड़ का ऊपरी हिस्से का टीला धसक जाने से खदान पर काम कर रहे दो श्रमिकों की मिट्टी पत्थर में दब जाने के कारण मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार श्रमिक घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कबरई पहुंचाया गया। वहीं, एक श्रमिक अभी भी लापता बताया जा रहा है है।
रेस्क्यू अभियान चलाकर श्रमिकों को बाहर निकालने का काम किया जा रहा है, लेकिन अभी तक एक श्रमिक की तलाश जारी है। मलबे को हटाने के लिए जेसीबी, एलएनटी मशीनों को लगाया गया है। घटना की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी मृदुल चौधरी, पुलिस अधीक्षक अपर्णा गुप्ता और खनिज विभाग के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए।
उधर, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी हादसे का संज्ञान लेते हुए मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच कर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने घायलों के समुचित उपचार के भी निर्देश दिए हैं।
ग्राम पहरा में धनराज सिंह पुत्र शिवराज सिंह निवासी कबरई का पहाड़ चल रहा था। खनन कार्य नीचे के हिस्से में चलने के कारण वहां पर आधा दर्जन से ज्यादा मजदूर काम कर रहे थे। ट्रैक्टर भी पत्थर लेने के लिए लगभग 100 फिट नीचे खदान में आते जाते हैं।
मंगलवार को खदान में काम चल रहा था, तभी अचानक खदान के ऊपरी हिस्से का टीला धसक कर नीचे काम कर रहे श्रमिकों के ऊपर जा गिरा, जिससे प्रेमचंद्र कुशवाहा (19) निवासी घटेहरी, रामफल अहिरवार (32) पुत्र चुन्नू अहिरवार ग्राम पहरा की मलबे में दब जाने से मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कुलपदीप रैकवार (20) पुत्र संतराम रैकवार ग्राम नहदौरा की तलाश क लिए रेस्क्यू किया जा रहा है।
मलबे में दबने से नीरज (26) पुत्र इंद्रपाल, लल्लू (30) पुत्र रामआसरे अहिरवार, छुटवा (22) पुत्र विशाल, अखिलेश (23) पुत्र रामप्यारे अहिरवार निवासीगण ग्राम पहरा घायल हो गए, जिनका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कबरई में उपचार कराया जा रहा है।
खदान का ऊपरी टीला धसने से पत्थर लेने जा रहा ट्रैक्टर भी मलवे में दब गया, जिससे खदान में भगदड़ मच गई। हृदय विदारक हादसा होने की खबर मिलते ही जिले के आला प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए, जहां पर दो घंटे तक रेस्क्यू चलाकर मृतकों और घायलों को बाहर निकाला गया।
एक श्रमिक का दो घंटे बाद भी पता न चलने पर उसकी तलाश के लिए आपरेशन शाम तक जारी रहा। घटना की जानकारी मिलते ही भारी पुलिस फोर्स भी मौके पर पहुंच गया और लोगों की मदद के लिए जुट गया। हादसे के बाद मची चीख- पुकार के बाद ग्रामीणों की भारी भीड़ मौके पर जमा हो गई। मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंचकर चीखने चिल्लाने लगे।