अन्य
एकमुश्त बिजली बिल समाधान योजना के तहत उपभोक्ताओं को किया गया जागरुक। रिपोर्टर – डा० शाह आलम ।
एकमुश्त बिजली बिल समाधान योजना के लिए उपभोक्ताओं को किया जागरुक। ख्वाजा एक्सप्रेस दैनिक समाचार पत्र पोर्टल यूट्यूब चैनल - शोहरतगढ ! बकाया विधुत बिल की समस्या से उपभोक्ताओं को निजात दिलाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के आदेश के अनुपालन मे विधुत उपखण्ड परसिया कार्यालय द्वारा एकमुश्त समाधान योजना का बैनर ले कर रैली निकाल कर विधुत उपभोक्ताओं को जागरुक किया जा रहा है । रैली परसिया विधुत उपखण्ड कार्यालय से निकल कर आदर्श नगर पंचायत शोहरत गढ़ के छतहरा गांव छरहरी गांव छात्र चौराहा गडाकुल शोहरत गढ़ बाजार नीबी दोहनी मेढवा नरायणपूर तहसील मुख्यालय रोड रेलवे स्टेशन रोड सहित पूरे क्षेत्र में निकाली गई । इस जागरुक रैली के दौरान एसडीओ श्री विनोद कुमार ने लोगों से एकमुश्त समाधान योजना का लाभ लेते हुए बकाया बिल भुगतान करने के लिए अपील किया है । रैली में जेई पंकज कुमार ने लोगों को एकमुश्त बकाया बिल जमा करने के लाभ छूट के बारे में जानकारी दिया है । इस जागरुक रैली में परसिया सब स्टेशन पर तैनात विधुत कर्मी सुरेश रावत संदीप कुमार राधेश्याम आदि समस्त विधुत कर्मी शामिल रहे।





