प्रेग्नेंसी के बारे में सुनते ही मेकर्स ने नेहा धूपिया को प्रोजेक्ट्स से कर दिया था बाहर, एक्ट्रेस ने किया रिवील
नेहा धूपिया हाल ही में यामी गौतम स्टारर ‘ए थर्सडे’ में नजर आईं. इस फिल्म में नेहा धूपिया का बोल्ड अंदाज देख फैंस काफी प्रभावित हैं. फिल्म में नेहा धूपिया 8 महीने प्रेग्नेंट होने के बावजूद फिल्म में काम करती नजर आई हैं. कई पुरानी मान्यताओं को तोड़ते हुए आज के जमाने के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने वालीं नेहा धूपिया ने हाल ही में बताया कि उन्होंनें इस साल में कई प्रोजेक्ट्स पर काम करना था. लेकिन जब उन प्रोजेक्टस के मेकर्स को उनकी प्रेग्नेंसी के बारे में खबर हुई तो वह पीछे हट गए औऱ नेहा को प्रोजेक्ट्स से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया.
प्रेग्नेंसी के बारे में किया रिवील तो छिन गए हाथों से प्रोजेक्ट
दो बच्चों की मां बन चुकीं नेहा धूपिया ने यामी स्टारर ‘अ थर्सडे’ में कमाल का परफॉर्मेंस दिया है. फिल्म थर्सडे और यामी की एक्टिंग के अलावा नेहा धूपिया के किरदार की भी काफी तारीफें हो रही हैं. इस फिल्म में नेहा धूपिया एक प्रेग्नेंट कॉप के कैरेक्टर में हैं. इंडिया डॉटकाम की रिपोर्ट के मुताबिक, एक्ट्रेस ने रिवील किया कि कई प्रोजेक्ट्स से उन्हें बाहर निकाला गया है. जब उन्होंने इस खबर को डिस्क्लोज किया कि वह प्रेग्नेंट हैं तो हाथ में आए रोल उनसे छिन गए थे.
नेहा धूपिया के बारे में सब जानते हुए भी ‘ए थर्सडे’ मेकर्स चाहते थे, एक्ट्रेस करें यामी की फिल्म में काम
एक्ट्रेस ने बताया कि उनका ‘ए थर्सडे’ वाला रोल एक प्रेग्नेंट महिला का किरदार नहीं था. उसको ऐसे लिखा ही नहीं गया था. जब उन्होंने मेकर बहजाद कंबाटियाको बताया कि वह प्रेग्नेंट हैं तब नेहा को लग रहा था कि ये प्रोजेक्ट भी उनके हाथ से जाएगा. लेकिन हुआ इसका उल्टा. बेहजाद ने तो फिल्म की स्क्रिप्ट में ही बदलाव कर डाले. उन्होंने नेहा द्वारा निभाया जो कैरेक्टर था उसे बदलकर कर एक प्रेग्नेंट महिला पुलिस में तब्दील कर दिया.
नेहा धूपिया ने किया रिवील
नेहा ने ये भी खुलासा किया कि जब वह पहली बार प्रेग्नेंट हुई थीं तब उससे पहले उनके पास कुछ प्रोजेक्ट्स बाकी थे. नेहा धूपिया ने कहा- ‘मेहर के वक्त, मैं काम चाहती थी. ऐसे में मैंने अपने खुद के पॉडकास्ट्स किए. क्योंकि मैं खुद को मेहसूस करना चाहती थी, क्योंकि प्रेग्नेंट होना कोई प्रॉब्लम नहीं है. मैंने शुरू से लेकर अंत तक काम ही काम किया है. इंडस्ट्री भी बदल गई है. लेकिन पहली बार में जब मैंने बताया कि मैं प्रेग्नेंट हूं तो मेरे हाथ से वो प्रोजेक्ट निकल गए जो मैं कर रही थी. क्या मुझे उन प्रोजेक्ट्स से निकाला जाना ठीक था? क्या कोई खराबी थी क्या? बेशक फिजिकली बदलाव आते हैं तो आप फिर वो किरदार निभाना नहीं चाहते? या फिर जो लोग आपको वो काम देते हैं वो नहीं चाहते कि स्क्रीन पर ऐसा कुछ दिखे! तो रहो ऐस् ही.
नेहा ने बताया कि- बेहजाद के ऑफिस वह ये कहने पहुंची थीं कि ‘मैं 5 महीने प्रेग्नेंट हूं. क्या चाहते हो मुझसे आप मुझे कॉन्टीन्यू चाहते हो या रिप्लेस करना चाहते हो? आपकी चॉइस है आपकी फिल्म है. तो उन्होंने कहने में एक मिनट भी नहीं लगाया कि हम आपको रिप्लेस नहीं करना चाहते.’