IOC: इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी सेशन में एक साथ बैठे दिखें शाहरुख-दीपिका, इवेंट में सोती दिखीं आलिया
मुंबई:बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान इन दिनों अपनी नई ब्लॉकबस्टर फिल्म जवान की सफलता का आनंद ले रहे हैं. फिल्म में किंग खान के साथ नयनतारा, दीपिका पादुकोण सान्या मल्होत्रा, विजय सेतुपति जैसे कई पावर स्टार हैं. फिल्म ओवरसीज पर 1125 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर कर ली है. बीते शनिवार को किंग खान दीपिका पादुकोण के साथ 141वें इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी सेशन में नजर आए. ऑनस्क्रीन इस जोड़ी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
शनिवार को ‘जवान’ स्टार को मुंबई के नीता मुकेश अंबानी सांस्कृतिक केंद्र में 141वें इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी सेशन के उद्घाटन में भाग लेते देखा गया. इस सेशन में जवान की को-स्टार दीपिका पादुकोण भी पहुंची थी. आईओसी के दौरान कुछ तस्वीरे सामने आई है, जिसमें किंग खान और दीपिका पादुकोण एक-दूसरे के बगल में बैठे दिख रहे हैं, वहीं आलिया भट्ट और रणबीर कपूर उनके पीछे बैठे नजर आ रहे हैं.
इस तस्वीर को दीपिका पादुकोण के फैन पेज ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट किया है. वीडियो में शाहरुख ब्लैक कलर के सूट में काफी डैपर लग रहे हैं. उन्होंने अपने ब्लैक सूट को व्हाइट शर्ट के साथ पेयर किया है. दूसरी ओर, दीपिका ने इवेंट के लिए ग्रे पैंट सूट पहनकर लेडी बॉस लुक में सबका ध्यान अपनी ओर खींचा. उधर, लवबर्ड्स आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की बात करें तो कपल ब्लू कलर के आउटफिट में ट्विन करते हुए देखा जा सकता है. चारों स्टार की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं.