आंवला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुशील शर्मा तथा महासचिव बने राजपाल सिंह

ख्वाजा एक्सप्रेस संवाददाता
आंवला। आंवला बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव को लेकर बार सभागार में मतदान कराया गया। मतगणना के बाद सुशील कुमार शर्मा को अध्यक्ष व राजपाल सिंह को महासचिव निर्वाचित घोषित किया गया। परिणाम के उपरांत समर्थको ने विजयी प्रत्याशियों का फूल माला पहनाकर स्वागत किया तथा चुनाव अधिकारी सतीश चन्द शर्मा के द्वारा सभी निर्वाचित प्रत्याशियों को प्रमाणपत्र दिये गये ।
मुख्य चुनाव अधिकारी सतीश चंद शर्मा, सहायक चुनाव अधिकारी परमानंद मौर्य ने बताया कि 196 अधिवक्ता मतदाताओं में 193 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जिनमें चार अलग-अलग पदों के मतदान में 12 मत निरस्त पाए गए।
अध्यक्ष पद के लिए सुशील कुमार शर्मा को 127, कुंवरपाल सिंह को 66, महासचिव पद के लिए राजपाल सिंह को 76 गजेंद्र कुमार सिंह को 61, अतुल कुमार सिंह को 55, संयुक्त सचिव प्रशासन पद में
राधाकृष्ण माहेश्वरी को 85, सौरभकुमार शर्मा को 66, अखिलेश कुमार गुप्ता को 40, संयुक्त सचिव प्रकाशन पद में कामेश कुमार सिंह को 99, कृष्ण पाल सिंह को 89, संयुक्त सचिव पुस्तकालय पद में सूर्यप्रताप को 109, तसलीम रजा अंसारी को 80 मत मिले। उन्होंने बताया कि वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद में पदम सिंह, उपाध्यक्ष पद में रोहित सिंह, कोषाध्यक्ष पद में रामदुलार मौर्य, वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य पद में छह सदस्य पद के लिए उमेश सिंह चौहान, गरिमा तिवारी, रामदास, मोहम्मद रिजवान, नेमचंद सिंह राना, मोहम्मद इब्राहिम कुरैशी को एकल नामांकन होने के चलते निर्विरोध निर्वाचित कर दिया गया था। वहीं कनिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य के छह पदों के लिए 7 नामांकन दाखिल किए गए थे। जिसमें चुनाव न कराकर छह के स्थान पर 7 प्रत्याशियों को सदस्य निर्वाचित करने की सहमति बनने पर सभी 7 प्रत्याशियों को सदस्य निर्वाचित घोषित कर दिया गया।।