आंवलाउत्तर प्रदेशबड़ी खबरबरेली

जश्ने ईद मिलादुन्नबी पर उमडा नबी के दीवानों का हुजूम, जूलूस का जगह- जगह पुष्प वर्षा कर किया गया स्वागत

ख्वाजा एक्सप्रेस संवाददाता

बरेली ।आंवला

आंवला ।ईद मिलादुन्नबी के मौके पर कस्वा आंवला में बडी धूमधाम से जुलूस निकाला गया। पैगंबर ए इस्लाम मोहम्मद साहब का यौमे पैदाइश का दिन जश्न ए ईद मिलादुन्नबी अकीदत व परम्परागत हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

जिसमें जुलूस का आयोजन किया गया।यह जुलूस अपने निर्धारित समय सुबह 8:00 बजे बारहबुर्जी मस्जिद से प्रारम्भ हुआ। जिसमें सबसे पहले कुरान की आयतें पढ़ी गई। हाफिज कारी रजा अली और हाफिज रईस वरकाती ने कुरान की तिलावत की। उसके बाद सीरत कमेटी के सदस्यो ने परचम कुशाई की और जुलूस रवाना होकर अपने मकामी रास्तों से होता हुआ घेर अन्नू खां में समाप्त हुआ। इस जुलूस में नगर में हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल देखी गई। जहां पर भाईचारे के साथ यह त्यौहार मनाया गया। जूलूस का जगह जगह लोगो के द्वारा पुष्प बर्षा कर कर स्वागत किया गया तथा लंगर लुटाया गया । तथा जश्न ए ईद मिलादुन्नबी पर कस्बे के विभिन्न क्षेत्रों में आकर्षक साज सज्जा की गई। तथा ईद मिलादुन्नबी पर कस्बे की सभी मस्जिदों, घरो व दुकानों को रंग बिरंगी लाइटो से सुन्दर तरीके से सजाया गया।

आकर्षक परिधानों में बच्चे ईद मिलादुन्नबी की खुशी मनाते नजर आये। इमाम और उलेमा ने तकरीरें की देश में अमन चैन की दुआ मांगी।

 

जुलूस में समाजवादी पार्टी की ओर से अमित राज सिंह, विकार अली गुड्डू नगर अध्यक्ष मशकूर खान ,फैजान खान, जावेद अंसारी, इरशाद खान ने भूमि विकास बैंक चौराहे पर फूल बरसाकर जुलूस का स्वागत किया।तो वहीं भाजपा की तरफ से पूर्व नगर अध्यक्ष संजीव सक्सेना ने स्टेट बैंक चौराहे पर जुलूस का पुष्प बर्षा कर स्वागत किया।

भुर्जी टोला मे सभासद जितेंद्र चंद्रा, राधेश्याम, मोहम्मद खालिद, नरेश राजपूत, लियाकत तथा पूर्व सभासद राजेंद्र के द्वारा पुष्प बर्षा कर जूलूस का स्वागत किया गया । जुलूस मे सीरत कमेटी के अध्यक्ष अफसर खान, सदस्य अजीजुर रहमान, मौलाना अब्बास के द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया इस दौरान चेयरमैन सैयद आबिद अली,विकार अली गुड्डू,मशकूर खान, अफसर खान, आफताब अहमद, परमाल यादव , फैजान खान, जावेद अंसारी, गनीखान, जोहिन , आदि सहित तमाम अकीदतमंद जुलूस मे मौजूद रहे।

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button