उत्तर प्रदेशबड़ी खबरबरेली

सदस्यता को लेकर ब्लॉक परिसर मे हुआ बबाल, चार पर नाम दर्ज सहित 15 अज्ञात पर एफआईआर दर्ज

ख्वाजा एक्सप्रेस संवाददाता

 

बरेली। बिथरी ब्लॉक में चल रहे भाजपा के सदस्यता अभियान के दौरान दो पक्षो मे विवाद हो गया। दोनों पक्षो की ओर से कहासुनी के बाद गाली गलौज होने लगी। ब्लॉक प्रमुख बिथरी हरेंद्र पटेल के साथ भी कुछ लोगो के द्वारा धक्का मुक्की की गई। दबंगों ने उनके भांजे की पिटाई भी कर दी । बवाल बढ़ने पर बिथरी पुलिस मौके पर पहुंची । पुलिस के द्वारा इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया । बिथरी थाने में हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। बताते चलें कि बिथरी ब्लॉक प्रमुख बृजेश कुमारी के पति हरेंद्र पटेल हर सोमवार को ब्लॉक परिसर में जनता दरबार लगाते हैं। इसी दौरान, भाजपा सदस्यता अभियान का शिविर भी आयोजित किया गया था, जिसमें हरेंद्र पटेल और उनका भांजा सौरभ भी उपस्थित थे। अहलादपुर के प्रधान सियाराम का भतीजा सोनू ब्लॉक में शौचालय से संबंधित सूची जमा करने के लिए आया था। सौरभ ने सोनू से पहले भाजपा की सदस्यता लेने की बात कही । सोनू के इनकार करने पर दोनों के बीच बहस शुरू हो गई, और सौरभ ने सोनू की पिटाई कर दी। सोनू ने यह जानकारी अपने चाचा सियाराम को दी, जो अपने साथियों के साथ ब्लॉक परिसर में पहुंचे और सौरभ की पिटाई कर दी, जिससे वह घायल हो गया।इस घटना से ब्लॉक परिसर में अफरातफरी मच गई। पुलिस ने प्रधान सियाराम, सोनू और उनके चार साथियों को हिरासत में ले लिया है। ब्लॉक प्रमुख पक्ष का कहना है कि ब्लॉक परिसर मे उस समय तमाम लोग मौजूद थे विपक्षियों को लगातार समझाया गया परंतु उनके द्वारा लगातार दबंगई एवं गाली गलौज की जाती रही इस कारण पुलिस को बुलाना पडा तथा उक्त लोगो पर कार्यवाही करायी गयी। नवदिया झादा के रहने वाले मुनीश पटेल की ओर से बिथरी थाने में अहलादपुर के सोनू, सियाराम साहू, अजय साहू, प्यारे लाल सहित 15 अज्ञात के खिलाफ बलवा, मारपीट, जान से मारने की धमकी देने समेत कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।।

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button