आंवलाउत्तर प्रदेशबड़ी खबरबरेली

सर्राफा कारोबारी हत्याकांड में पुलिस की बडी कार्यवाही , मुठभेड के बाद दो बदमाश गिरफ्तार

ख्वाजा एक्सप्रेस संवाददाता

आंवला। बरेली जिले के आंवला में सर्राफा कारोबारी की हत्या के मामले में वंछित अपराधियों को पुलिस मुठभेड़ के बाद‌ गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना आंवला पुलिस ने रात बदायूं रोड पर चेकिंग के दौरान मध्य रात्रि के आसपास दो संदिग्ध लोग बाइक सवार आते दिखे तो पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोका । तो बदमाशों ने चैकिंग कर रहे पुलिसकर्मियों पर फायर झोंक दिया । जिसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की तो दोनो बदमाशों के दोनो पैरो में गोलियां लगी। दोनों को घायल अवस्था मे पुलिस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आयी।

घायल आरोपियों में मजरुल पुत्र मेहराज निवासी इस्माइलपुर थाना उझानी जिला बदायूं और लईक पुत्र उमर शाह मानकपुर थाना उझानी, जिला बदायूं के नाम सामने आये हैं। अभियुक्तों के कब्जे से दो अदद तमन्चे 315 बोर, 6 कारतूस, दो मोबाइल, दो आधार कार्ड, एक पैन कार्ड बरामद किया गया है। गिरफ्तारी के दौरान वहां प्रभारी निरीक्षक आंवला कुंवर बहादुर सिंह,

प्रभारी चौकी सतीश कुमार, उपनिरीक्षक नितेश कुमार शर्मा,

उपनिरीक्षक बिहारी लाल, उपनिरीक्षक दुष्यंत गोस्वामी, उपनिरीक्षक रहमत अली, हेड कांस्टेबल कांता प्रसाद, अरुण कुमार ,कांस्टेबल सुमित कुमार, सचिन कुमार , कुलदीप, विवेक राणा , गोविंद सिंह आदि मौजूद रहे । बताते चले कि सर्राफा श्रीकांत पाटिल के वदमाशो द्वारा गोली मारे जाने के बाद आंवला के मोहल्ला कच्चा कटरा बागबख्शी निवासी सालिग़ राम मौर्य के द्वारा थाना आंवला मे रिपोर्ट दर्ज कराई गयी।

तथा प्रार्थना पत्र के माध्यम से बताया गया कि 19 सितंबर की रात आंवला में बदमाशों के द्वारा लूट की घटना को अंजाम देने के लिए ताले तोड़ने का प्रयास किया जा रहा था। मौके पर पहुंचे सर्राफा व्यापारी श्रीकांत पाटिल ने जब इसका विरोध किया तो बदमाशों ने व्यापारी श्रीकांत पाटिल को गोली मार दी थी। गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। इस बीच मौका पाकर बदमाश वहां से फरार हो गए।लोगों ने पुलिस को पूरे मामले की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल अवस्था में व्यापारी को सीएचसी आंवला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां से उन्हें बरेली हायर सेन्टर रेफर कर दिया गया था जहां पर व्यापारी की उपचार के दौरान मौत हो गई। तो वहीं व्यापारी की मौत को लेकर नगर के व्यापारियों के द्वारा रोष जताते हुये विरोध प्रदर्शन किया था तथा सम्पूर्ण बाजार को बंद कर दिया गया था इस दौरान कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने 48 घंटे में बदमाशों की गिरफ्तारी का आश्वासन के बाद बाजार को पुनः सूचारू रूप से खोला गया था। व्यापारी हत्याकांड मे दर्ज एफआईआर मे तीन आरोपी दर्शाये गये थे जिनमें से पुलिस ने मध्य रात्रि मुठभेड़ के दौरान दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है तथा अभी एक फरार चल रहा है। थाना प्रभारी निरीक्षक आंवला कुंवर बहादुर सिंह का कहना है कि व्यापारी हत्याकांड के आरोपियों को पकड़ने के लिए एसओजी और आंवला पुलिस की टीमें संयुक्त रूप से लगातार प्रयास कर रही थीं। आँवला बदायूं मार्ग पर चेकिंग के दौरान दो आरोपियों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया है।।

 

 

तहसील आंवला व्यापारी हत्याकांड में वांछित चल रहे आरोपियों को चेकिंग के दौरान थाना आंवला पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया गिरफ्तारी के दौरान अभियुक्तों के द्वारा फायर किया गया जिसमे उपनिरीक्षक रहमत अली घायल हो गये पुलिस द्वारा आत्मरक्षा को लेकर आरोपियों पर जबाबी कार्यवाही करते हुए गोली चलाई जिसके कारण दोनों आरोपियों के दोनों पैरों पर गोली लगी है। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया।

 

मानुष पारीक 

एसपी सिटी

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button