अन्य

शोक संवेदना – ख्वाजा एक्सप्रेस दैनिक समाचार पत्र के मुख्य सम्पादक की माता का निधन । जुमेरात 8 मई को दिन में 2.30 बजे निवास ग्राम बढ़या माफी निकट सेमरियावां बाजार में जनाजा की नमाज अदा होगी

ख्वाजा एक्सप्रेस दैनिक समाचार पत्र पोर्टल - लखनऊ उत्तर प्रदेश। इन्ना लिल्लाह ए व इन्ना इलैहे राजेऊन । बड़े ही दुःख के साथ अवगत कराया जा रहा है कि ख्वाजा एक्सप्रेस दैनिक समाचार पत्र पोर्टल के प्रमुख सम्पादक शमशाद अहमद की बुजुर्ग मां का आज निधन हो गया है। जिसे सुन कर पत्रकार संगठनों में शोक की लहर दौड़ गई है। इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन पत्रकार संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सिराज अहमद कुरैशी ने पत्रकारों की तरफ शोक संवेदना ब्यक्त किया है। पत्रकार साथियों सहित राजनैतिक व सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ता सम्पादक जी के परिवार को इस दुःख के समय में सांत्वना देने के लिए उनके पैतृक गांव बढया माफी निकट सेमरियाव पहुंच रहे हैं। सम्पादक जी के स्वर्गीय माता की नमाज ए जनाजा 08 मई जुमेरात को नमाज ए जोहर के बाद 2 बजे के बाद अदा की जाएगी। पैतृक गांव में ही उन्हें दफ्न कर दिया जाएगा।

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button