अन्य

मंहगाई भ्रष्टाचार अल्प संख्यकों दलितों पर हो रहे अत्याचार के विरोध में जनवादी दलों एवं अमन पसंद समाजसेवियों ने राजधानी लखनऊ में आयोजित की रैली। इस रैली में हजारों लोगों ने किया प्रतिभाग।

संविधान बचाओ लोकतंत्र बचाओ भाजपा हराओ-इंडिया जिताओ महँगाई, बेरेजगारी, महिलाओ, अल्पसंख्यकों व दलितों पर अत्याचार एवं बुलडोजर और सामप्रदायिकता के खिलाफ राज वामपंथी जनवादी दलों की राज्य स्तरीय रैली लखनऊ में हुई आयोजित। इस रैली में हजारों अमन पसंद सामाजिक कार्यकर्ताओं ने किया प्रतिभाग। ख्वाजा एक्सप्रेस दैनिक समाचार पत्र पोर्टल यूट्यूब चैनल - लखनऊ उत्तर प्रदेश । रैली में जनवादी दलों के नेताओं ने कहा है कि संविधान बचाओ-लोक्त्र बचाओ भाजपा हराओ-इंडिया जिताओ महँगाई, बेरेजगारी, महिलाओ, अल्पसंख्यकों व दलितों परअत्याचार एवं बुलडोजर और सामप्रदायिकता के खिलाफ राज वामपंथी जनवादी दलों की राज्य स्तरीय रैली लखनऊ में आयोजित किया गया है। भाजपा की केन्द्र व राज्य सरकारें नवउदारवादी आर्थिक नीतियों को लेकर जनता के ऊपर बड़ी तेजी से हमला कर रही हैं। जिसका नतीजा है कि आम जनता का जीवन, जीविका और रोजगार तबाह हो रहा है। महँगाई और बेरोजगारी तेजी से बढ़ रही है। देश के कारपोरेट , पूँजीपति मालामाल हो रहे है। उनके मुनाफे में दिन दूनी और रात चौगुनी की दर से वृद्धि हो रही है। वामपंथी ताकतें 1991 से लगातार इन आर्थिक नीतियों का विरोध कर रही है। धन्ना सेठों की मददगार कॅंद्र में मौजूद भाजपा की मोदी सरकार अंधाधुंध तरीके से निजीकरण के रास्ते पर चलते हुए देश की राष्ट्रीय संपत्तियों को बेच रही है और करोड़ों गरीबों के जीविका के परंपरागत साधनों को भी उनसे छीनकर पूंजीपतियों के हवाले किया जा रहा है। किसान की तबाही मोदी और योगी सरकार द्वारा किसानों के लिएं किए गए सारे वादे छलावा सकारों ने किसानों और खेती को तबाह करने की योजना बना रहे हैं।

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button