अन्यदेशराजस्थानराज्य

पोखरण में दिखा भारत का शक्ति प्रदर्शन, सेना ने दिखाई स्वदेशी हथियारों की ताकत

एशिया की सबसे बड़ी फील्ड फायरिंग रेंज में बीते मंगलवार को तीनों सेनाओं ने भारत शक्ति युद्धाभ्यास के जरिए देश में बने हथियारों की ताकत दिखाई।

इस युद्धाभ्यास को देखने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी जैसलमेर जिले के पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में पहुंचे।

भारत में बने हथियारों की ताकत देखकर उन्होंने कहा कि आज हमारा पोखरण एक बार फिर भारत की आत्मनिर्भरता, भारत के आत्मविश्वास और भारत के आत्मगौरव की त्रिवेणी का साक्षी बना है।

उन्होंने कहा कि यही पोखरण है, जो भारत की परमाणु शक्ति का साक्षी रहा है और यहीं पर हम आज स्वदेशीकरण से सशक्तिकरण का दम भी देख रहे हैं।

पीएम ने अपने संबोधन में कहा कि बीते 10 वर्षों में हमने देश को रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने के लिए एक के बाद एक बड़े कदम उठाए हैं।

हमने नीति-विषयक सुधार किए, रिफॉर्म्स किए, हमने प्राइवेट सेक्टर को इससे जोड़ा, हमने MSME स्टार्टअप्स को प्रोत्साहित किया।

आज देश में उत्तर प्रदेश और तमिलनाडु में डिफेंस कॉरीडोर बन रहे हैं। इनमें अब तक 7 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश हुआ है। आज हेलीकॉप्टर बनाने वाली एशिया की सबसे बड़ी फैक्टरी भारत में काम करना शुरू कर चुकी है।

इस अभ्यास में भारतीय सेना के कई हथियारों के साथ साथ टी-90 (आईएम) टैंक, धनुष और सारंग गन सिस्टम, आकाश अस्त्र प्रणाली, लॉजिस्ट्क्सि ड्रोन, रोबोटिक म्यूल्स, एडवांस्ड लाइट हेलिकॉप्टर (एएलएच) को शामिल किया गया।

इसके अलावा भारतीय सेना ने उन्नत जमीनी युद्ध और हवाई निगरानी क्षमताओं का प्रदर्शन किया।

पीएम मोदी ने कहा कि आज जो हमने दृश्य देखा तीनों सेनाओं का पराक्रम देखा आसमान में गर्जना और चारों दिशाओ में गूंजता नए भारत का आह्वान है। आज हमारा पोखरण भारत की आत्मनिर्भरता और भारत का गौरव इस त्रिवेणी का साक्षी बना।

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button