अन्य

युवा कल्याण द्वारा जूनियर, सीनियर स्तरीय खेल प्रतियोगता का हुआ आयोजन । विनय सोनी – ख्वाजा एक्सप्रेस दैनिक समाचार पत्र पोर्टल यूट्यूब चैनल – शोहरतगढ़।

सिद्धार्थ नगर के बर्डपूर में युवा कल्याण द्वारा जूनियर, सीनियर स्तरीय खेल प्रतियोगता का हुआ आयोजन । खेल से होता है मानसिक और शारीरिक विकास : नितेश पाण्डेय - बर्डपुर सिद्धार्थनगर । युवा कल्याण विभाग द्वारा खण्ड जूनियर, सीनियर स्तरीय खेल प्रतियोगता का आयोजन मंगलवार को जूनियर हाई स्कूल बर्डपुर के मैदान में हुआ। जिसका उद्घाटन भाजपा मण्डल अध्यक्ष नितेश पाण्डेय ने किया। वालीवाल में बर्डपुर 4 व लेंदवा के बीच के खेला गया जिसमें बर्डपुर 4 की टीम विजई हुई । जूनियर कब्बडी बालिका लेदवा और आर्दश लघु माध्यमिक विद्यालय के बीच खेला गया। जिसमे लेदवा की टीम विजई हुईं।जूनियर कब्बडी बालिका बुध विद्या पीठ इंटर कॉलेज और आर्दश लघु माध्यमिक विद्यालय के बीच खेला गया। जिसमे बुध विद्या पीठ इंटर कॉलेज की टीम विजई हुईं। सीनियर बालिका कब्बडी में बुड़ा व आदर्श लघु विद्यालय के बीच खेला गया। जिसमे बूड़ा की टीम विजई हुई। सीनियर बालक वर्ग कबड्डी में बूड़ा और बुद्ध विद्या पीठ बर्डपुर के बीच खेला गया। जिसमें बूड़ा टीम विजई हुईं। दौड़ में जूनियर बालिका वर्ग 100 मीटर अंजली कुमारी प्रथम, सोनम यादव द्वितीय, रोशनी यादव तृतीय स्थान। सब जूनियर बालिका वर्ग 100 मीटर प्रथम खुशबू, दित्तीय अंशिका चौधरी, तृतीय लाजो यादव स्थान। जूनियर बालिका वर्ग 200 मीटर दौड़ में कुसुम कसौधन प्रथम ,अंजली कुमार द्वितीय, मोहनी तृतीय स्थान। सब जूनियर बालक वर्ग 100 मीटर दौड़ में राजकुमार प्रथम, संदीप गुप्ता दित्तीय, दीपेंद्र गुप्ता तृतीय स्थान । सब जूनियर बालक 200 मीटर दौड़ में राजकुमार प्रथम, सनी प्रजापति द्वितीय, बृजेश तृतीय स्थान। जूनियर बालक 200 मीटर दौड़ में सोहन प्रथम, सोमनाथ द्वितीय, दीपेश तृतीय स्थान। जूनियर बालक 400 मीटर दौड़ में सोहनलाल प्रथम, सोमनाथ दित्तीय, शैलेश वर्मा तृतीय स्थान। सीनियर बालक 400 मीटर दौड़ में अवधेश प्रथम, दीपेश द्वितीय, फैजान तृतीय स्थान। भाजपा मण्डल अध्यक्ष नितेश पाण्डेय ने कहा की समय समय पर खेले जाने वाले प्रतियोगी खेलो से हमारे शरीर का मानसिक एवम शारीरिक विकास होता है। खेल हमे आत्मनिर्भर बनाया है। इस दौरान बीडीओ सुरेश कुमार अजय उपाध्याय, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी कुलदीप यादव, विवेक गोस्वामी अभिषेक पांडेय, मनोज कुमार, रविन्द्र कुमार, अमरजीत, शिवकरन, विजय बहादुर वर्मा, नीरज सिंह, रामशरण, मोती कुमार, घनश्याम यादव,सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button