अन्य

बीती रात भूकम्प के झटके से कांपी धरती : दहशत। एक्सपर्ट का दावा आते रहेंगे भूकम्प : खतरा। पड़ोसी राष्ट्र नेपाल में भूकंप से गिरे की मकान – 129 लोगों के मौत की खबर।

शमशाद अहमद - ख्वाजा एक्सप्रेस दैनिक समाचार पत्र पोर्टल यूट्यूब चैनल लखनऊ / दिल्ली । नेपाल में 6.4 तीव्रता वाले भूकंप ने मचाई तबाही, अब तक 129 की मौत, कई मकान जमींदोज। दिल्ली उत्तर प्रदेश बिहार में भी महसूस किए गए भूकम्प के झटके। शमशाद अहमद - ख्वाजा एक्सप्रेस दैनिक समाचार पत्र पोर्टल यूट्यूब चैनल उत्तर प्रदेश लखनऊ। बीते रात दिल्ली एनसीआर राजस्थान उत्तर प्रदेश बिहार सहित पड़ोसी देश नेपाल में भूकंप के झटके महसूस किए गए। नेपाल में शुक्रवार रात भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. 6.4 तीव्रता वाले इस भूकंप ने नेपाल में तबाही मचा दी । समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक इस भूकंप की वजह से नेपाल में अब तक 129 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि सैंकड़ों लोग घायल हो गए हैं। नेपाल में एक महीने में तीसरी बार भूकंप के तेज झटके लगे हैं । नेपाल के जजरकोट जिले के लामिडांडा इलाके में इस भूकंप का केंद्र था । यहां 92 लोगों की मौत हुई है। वहीं रुकुम जिले में 37 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। नेपाल में आए इस भूकंप के झटके दिल्ली-एनसीआर सहित उत्तर भारत के कई हिस्सों में भी महसूस किए गए। रात करीब 11 बजकर 32 मिनट पर आए इस भूकंप के झटके जैसे ही महसूस हुए लोगों अपने-अपने घरों से बाहर निकलने लगे. चारों तरफ दहशत का माहौल बन गया । एक्सपर्ट का दावा- अटावली पर्वतमाला की दरार एक्टिव हुई, आते टहेंगे भूकंप जयप्ट जोन-2 औट पश्चिमी राजस्थान जोन- 3 में आता है। इसमें सामान्य भूकंप के झटके आते हैं। भूगोल के जानकाट डॉ. टाजेंद् सिंह राठौड़ के अनुसार अटावली पर्वतमाला के पूर्व में एक बृत रेखा( दरार ) है। यह बृत रेखा राजस्थान के पूर्वी तट से होते हुए धमाला तक जा कर मिलती है। एक्सपर्ट का कहना है कि अटावली पहाइ़ में जो दरारें हैं, उनमें हलचल शुर हो चुकी है। अब ऐसे में भूकंप के झटके आते रहेंगे।

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button