अन्य

जश्न ए नबीउन नूर के मौके पर अल्लाह – रसूल की याद में मुस्लिम नव युवकों ने किया रक्त दान : सराहनीय ।

रिपोर्टर - कुणाल जायसवाल - ख्वाजा एक्सप्रेस दैनिक समाचार‌ पत्र पोर्टल यूट्यूब चैनल - शोहरत गढ़ । । बारह रबीउल - जश्न ए नबीउन‌ नूर के मुबारक मौके पर जुलूस ए नबीउन‌ नूर से पहले मुस्लिम युवकों ने एक मेडिकल कैम्प मदरसा दारुल उलूम नूरूल लतीफ शोहरत गढ़ में आयोजित किया । इस मेडिकल कैम्प में श्री असलम अंसारी शमसुद्दीन अंसारी तौफीक असारी अकमल अंसारी सदरुद्दीन अंसारी सरफराज अंसारी शमशेर अंसारी हाफिज शमशीर अहमद राइनी नवाज अहमद शकील अली राशिद अहमद फरहान अहमद अली हुसैन सिराज अहमद यामीन खान आदि दर्जनों युवकों ने अपना लहू डोनेट किया है। जो जरूरतमंदों के काम आएगा । डोनेट किया हुआ लहू बीमार मरीजों की जान बचाने में काफी सहायक होगा। अल्लाह और रसूल की याद‌ मे मुस्लिम नव युवकों ने ब्लड डोनेट का आयोजन किया इसकी चारों ओर सराहना की जा रही है । सदर अल्ताफ हुसैन सभासद अशरफ अंसारी हाफिज एजाज अहमद‌ मौके पर मौजूद रहे।

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button