अन्य

Uttarakhand: BJP ने जारी किया ‘दृष्टि पत्र’, मेनिफेस्टो में सैनिकों से लेकर महिलाओं के लिए किए ये ऐलान

उत्तराखंड विधानसभा चुनावों में सत्ताधारी भाजपा और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर होने के कयास लगाए जा रहे हैं. इसी बीच भारतीय जनता पार्टी ने आने वाले चुनावों के लिए बुधवार 9 फ़रवरी को अपना ‘दृष्टि पत्र’ जारी कर दिया इस घोषणा पत्र के 25 बिंदुओं में अलग अलग वर्गों के मुद्दों और कई नयी नीतियों की बात की गयी है. इसमें पूर्व सैनिकों को 5 लाख रुपए तक के ऋण पर 50% तक गारंटी कवर देने का ऐलान किया गया है. वहीं गरीब घरों की महिलाओं को एक वर्ष में 3 निःशुल्क एल.पी.जी. सिलेंडर दिए जाने का वादा किया गया है.

घोषणा पत्र के मताबिक ‘सुरक्षित देवभूमि’ के तहत भाजपा सरकार में भूमि पर अवैध कब्जा होने के कारण हो रहे हो एवं जनसंख्या परिवर्तन से संबंधित विषयों की जांच और समाधान के लिए हर जिले में एक अधिकार प्राप्त समिति का गठन किया जाएगा. वहीं हिमा प्रहरी योजना के अंतर्गत उत्तराखंड के पूर्व सैनिकों व युवाओं को सीमावर्ती जिलों में बनाने के लिए सहायता प्रदान की जाएगी.

जनरल बिपिन सिंह रावत पूर्व सैनिक क्रेडिट गारंटी फंड ट्रस्ट बनेगा

बीजेपी का कहना है कि पूर्व सैनिक कल्याण के तहत भारत माता के जवानों के पराक्रम और बलिदान का सम्मान करने के लिए, पूर्व सैनिकों को आसान ऋण देने के लिए “जनरल बिपिन सिंह रावत पूर्व सैनिक क्रेडिट गारंटी फंड ट्रस्ट” के अंतर्गत 5 लाख रुपए तक के ऋण पर 50% तक गारंटी कवर देंगे. वहीं देहरादून के गुनियाल गांव में भव्य सैन्य धाम और संग्रहालय का निर्माण समयबद्ध तरीके से पूरा करेंगे. “मेजर सोमनाथ शर्मा स्किल सर्टिफिकेशन” के अनतर्गत पूर्व सैनिकों द्वारा प्राप्त किए गए कौशल का प्रमाणीकरण करेंगे.

कृषि क्षेत्र के लिए BJP के घोषणा पत्र में क्या है-

  • पीएम किसान सम्मान निधि के माध्यम से दिए गए 6,000 रुपए के अतिरिक्त, किसानों को 2,000 रुपए की राशि प्रति वर्ष प्रदान करने के लिए सीएम किसान प्रोत्साहन निधि बनाई जाएगी.
  • अमूल जैसी सहकारी समितियों के निर्माण और उत्तराखंड को एक बागवानी और डेयरी हब बनाने के लिए प्रत्येक गांव में एक संग्रह केंद्र के साथ प्रत्येक ब्लॉक में डेयरी सहकारी समितियों की स्थापना के लिए 500 करोड़ रुपए की कोष निधि का गठन किया जाएगा.
  • राज्य भर में 500 करोड़ रुपए के कोष के साथ बागवानी सहकारी समितियों की स्थापना करेंगे.
  • 50 अत्याधुनिक कृषि भंडारण और कोल्ड स्टोरेज
  • सुविधाओं की स्थापना हेतु 1,000 करोड़ रुपए का कोष बनाएंगे
  • उत्तराखण्ड ऑर्गेनिक मिशन को मजबूत करने के लिए हम
  • “मानसखंड मंदिर माला मिशन” किया जाएगा शुरू

“प्राकृत कृषि प्रोत्साहन योजना” की होगी शुरूआत

BJP का कहना है कि “उत्तराखण्ड ऑर्गेनिक्स” ब्रांड बनाएंगे, जिसके आउटलेट राज्य के प्रमुख पर्यटन स्थल एवं अनाज राज्यों की राजधानियों में स्थापित करेंगे. 3,500 गांवों को 100% शून्य-बजट प्राकृतिक कृषि गांवों में बदलने हेतु “प्राकृत कृषि प्रोत्साहन “योजना” शुरू करेंगे. पार्टी का कहना है कि हम चार थाम सर्किट के सभी मंदिर और गुरुद्वारों में भौतिक बुनियादी ढांचे का विस्तार किया जाएगा. गढ़वाल के चार धाम जैसे कुमाऊं में प्राचीन मंदिरों को भव्य बनाने हेतु “मानसखंड मंदिर माला मिशन” को शुरू किया जायेगा. इसके साथ हरिद्वार को अंतर्राष्ट्रीय योग राजधानी और विश्व में आध्यात्मिक पर्यटन के लिए सबसे बड़े स्थलों के रूप में बदलने के लिए “मिशन मायापुढी” शुरू करेंगे.

महिलाओं के लिए क्या है घोषणा पत्र में-

उत्तराखंड की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में काम करते हुए सभी गरीब घरों में एक वर्ष में 3 निःशुल्क एल.पी.जी. सिलेंडर दिए जाएंगे. निर्धन परिवारों की महिला मुखियाओं को सहायता राशि देंगे. महिला स्वयं सहायता समूहों (एस.एच.जी.) की व्यावसायिक पहल की सहायता हेतु 500 करोड़ रुपए का कोष गठित किया जाएगा.

स्वास्थ्य क्षेत्र-

BJP का कहना है कि जहां भी संभव हो, वहां राज्य के हर जिले में मेडिकल कॉलेज स्थापित करेंगे, मेडिकल सीटों की क्षमता में 30% की वृद्धि करेंगे. कुमाऊं में एम्स का एक सैटेलाइट केंद्र स्थापित करेंगे तथा आवश्यक स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे की सुविधाएं उपलब्ध कराएंगे.

किफायती उन्नत चिकित्सा उपलब्ध कराने और अंतिम छोर तक स्वास्थ्य सेवाओं का क्रियान्वन करने हेतु प्रत्येक जिले में आवश्यक जनशक्ति और उपकरणों से लैस एक “मोबाइल अस्पताल” संचालित करेंगे. हर जिले के एक अस्पताल को सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में परिवर्तित करेंगे. वहीं वर्तमान जन औषधि केंद्रों की संख्या को 190 से बढ़ाकर 400 तक दोगुना करेंगे.

बुनियादी ढांचा क्षेत्र

उत्तराखंड को सही मायने में विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचा उपलब्ध कराने हेतु राज्य के 10 पहाड़ी जिलों में बेहतर और तेज कनेक्टिविटी प्रदान करने हेतु टोपवे परिवहन नेटवर्क के निर्माण के लिए पर्वत माला परियोजना शुरू करेंगे. भूस्खलन और अन्य प्राकृतिक आपदाओं से जीवन, आजीविका और संपत्ति के नुकसान को कम करने हेतु सड़क किनारों की ढलानों का स्थिटीकरण करने के लिए “मिशन हिमावंत” शुरू करेंगे. इसके साथ टनकपुर बागेश्वर रेल लाइन सहित अन्य प्रवर्तमान परियोजनाओं को समयबद्ध तरीके से पूरा करेंगे.

इसके साथ उत्तराखंड के सभी गांवों को 4G / 5G मोबाइल नेटवर्क एवं हाई स्पीड ब्रॉडबैंड एवं फाइबर इंटरनेट से जोड़ेंगे. “हर घर नल से जल” योजना के माध्यम से सभी घरों के लिए नल के पानी की कनेक्टिविटी से जोड़ेगी. “मेरा गांव मेरी सड़क योजना के अंतर्गत पक्की सड़कों से जोड़ेंगे.

20 शहरों के घरों को पाइप गैस कनेक्शन से जोड़ें जाएंगे

उत्तराखंड के शहरी क्षेत्रों में सुरक्षित, निर्बाध और किफायती गैस आपूर्ति प्रदान करने हेतु 20 शहरों के घरों को पाइप गैस कनेक्शन से जोड़ेंगे. 1,000 इलेक्ट्रिक बसें उपलब्ध कराएंगे. शहरी क्षेत्रों की सभी सड़कों को चरणबद्ध तरीके से कंक्रीट सड़कों में अपग्रेड करेंगे. उच्च प्रभाव वाली बुनियादी ढांचा परियोजनाओं को फण्ड करने हेतु एक ‘शहरी बुनियादी ढांचा विकास कोष’ की स्थापना करेंगे.

शिक्षा क्षेत्र

एनईपी-2020 लागू करने वाला पहला राज्य बनकर उत्तराखंड में शिक्षा गुणवत्ता में सुधार करने हेतु प्रत्येक न्याय पंचायत में सी.बी.एस.ई. से मान्यता प्राप्त अटल उत्कृष्ट विद्यालय खोलेंगे. हर ब्लॉक में एक कॉलेज की स्थापना के साथ सभी सरकारी डिग्री कॉलेजों में आतिथ्य और संबद्ध स्वास्थ्य सेवा में रोजगार उन्मुखी व्यावसायिक शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए “वीट चंद्र सिंह गढ़वाली व्यावसायिक शिक्षा मिशन” शुरू करेंगे.

युवा, रोजगार और खेल

मुख्यमंत्री प्रशिक्षु योजना के अन्तर्गत प्रशिक्षु बेरोजगार युवाओं को 3000 रुपए प्रतिमाह तक की राशि प्रदान करेंगे. ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता तैयार करने के लिए समर्पित निवेश के माध्यम से देवभूमि को अथक खेलभूमि के रूप में विकसित करेंगे.

पर्यटन क्षेत्र के लिए BJP की घोषणा

45 नए हॉटस्पॉट पर फोकस कर राज्य में पर्यटकों की संख्या तिगुनी करने हेतु, महत्त्वपूर्ण बुनियादी ढांचे के निर्माण से 05 शहरों को मसूरी एवं नैनीताल जैसे पर्यटक स्थलों की तरह उन्नत करेंगे. ईको टूरिज्म प्रमोशन बोर्ड के माध्यम से 20 दर्शनीय स्थलों को पर्यावरण केंद्रित पर्यटन (ईको टूरिज्म) हॉटस्पॉट में विकसित करेंगे. साहसिक टूरिज्म प्रमोशन बोर्ड के माध्यम से 20 चुनिंदा स्थानों को साहसिक पर्यटन के लिए हॉटस्पॉट में बदलेगंगे. इन 45 स्थानों पर होमस्टे और होटल स्थापित करने के इच्छुक उत्तराखंड के लोगों को वित्तीय सहायता देने हेतु एक देवेंद्र शास्त्री क्रेडिट गारंटी ट्रस्ट का गठन करेंगे. इसके साथ उत्तराखंड को भारत का नंबर पर्यटन स्थल बनाने के लिए हर राज्य की राजधानियों और दुनिया भर की प्रमुख राजधानियों में उत्तराखंड को बढ़ावा देने के लिए “मिशन: उत्कृष्ट देवभूमि” शुरू करने का वादा किया गया है.

उद्योग एवं अर्थव्यवस्था

दिल्ली-देहरादून आर्थिक कॉरिडोर और अन्य प्रमुख बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का लाभ उठाने पर ध्यान केंद्रित कर राज्य को एक प्रमुख विनिर्माण केंद्र में बदलने हेतु 5 लाख रोजगार सृजित करने के उद्देश्य से सभी स्थानीय विनिर्माण इकाइयों के लिए प्रत्येक अधिवासित कर्मचाटी को 3 वर्ष के लिए प्रति कर्मचारी 5,000 रुपए की वेतन सब्सिडी की स्थापना करने का वादा किया गया है. राज्य में सभी औद्योगिक और वाणिज्यिक निकासी तंत्रों को एक साझा पोर्टल के अंतर्गत लाने के लिए “एक राज्य, एक मंजूरी, एक अनुपालन” लागू करेंगे. प्रदेश की जलवायु उपयुक्तता और केंद्र सरकार की पी.एल.आई. योजना का लाभ उठाकर राज्य को पूरे उत्तर भारत के सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चटिंग और डेटा सेंटर हब में बदलेंगे.

निर्धनों का कल्याण

BJP का वादा है कि “ई-श्रम पोर्टल” के माध्यम से असंगठित मजदूरों और गरीबों को 6,000 रुपए तक की पेंशन और 5 लाख रुपए का बीमा कवर प्रदान करेंगे. हम. पी. एम. ए. वाय. शहरी और ग्रामीण के अंतर्गत सभी किफायती आवास परियोजनाओं को पूरा करेंगे और आवास लागत तथा किराए को कम करने के लिए ‘अफोर्डेबल टेंटल हाउमिंग कॉम्प्लेक्स का निर्माण करेंगे.

कानून एवं व्यवस्था

लव जिहाद के कानून में संशोधन कर उसे कठोर बनाएंगे तथा दोषियों के लिए दस साल के कठोर कारावास का प्रावधान करेगी. इस कानून के अंतर्गत दर्ज सभी मामलो का निस्तारण फ़ास्ट ट्रैक किया जायेगा. BJP का कहना है कि हम “जीरो टॉलरेंस ऑफ इस” की नीति को लागू करने के लिए एक टास्क फोर्स का गठन करेंगे। ड्रग्स के व्यापार में शामिल लोगों के लिए सजा बढ़ाई जाएगी, विशेष फास्ट ट्रैक अदालतों में मामलों की सुनवाई की जाएगी और दोष सिद्ध ड्रग पेडलर्स की सम्पतियाँ जब्त कर ड्रग रिहैबिलिटेशन सुविधाओं को फंड किया जाएगा.

Khwaza Express

Khwaza Express Media Group has been known for its unbiased, fearless and responsible Hindi journalism since 2008. The proud journey since 16 years has been full of challenges, success, milestones, and love of readers. Above all, we are honored to be the voice of society from several years. Because of our firm belief in integrity and honesty, along with people oriented journalism, it has been possible to serve news & views almost every day since 2008.

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button