देश में पिछले 24 घंटे में रिपोर्ट हुए कोविड के 34,113 नए मामले, मृतकों की संख्या में हुई गिरावट
भारत में कोरोनावायरस के मामलों में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि देश में पिछले 24 घंटे में कोविड के 34,113 नए मामले रिपोर्ट किए गए हैं. इस दौरान 91,930 लोगों ने इस वायरस को मात दी है. वहीं, पिछले 24 घंटे में 346 लोगों की कोरोनावायरस की वजह से मौत हुई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के आकंड़ों के मुताबिक, देश में डेली पॉजिटिविटी रेट 3.19 फीसदी है. पिछले 24 घंटे में मृतकों की संख्या में गिरावट देखने को मिली है.
देश में रविवार को कोविड-19 के 44,877 नए मामले रिपोर्ट किए गए है. इसकी तुलना में आज लगभग 10 हजार केस कम रिपोर्ट किए गए हैं. जहां रविवार को 684 लोगों ने अपनी जान गंवाई थी. वहीं, पिछले 24 घंटे में 346 लोगों की मौत हुई है. स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक, देश में एक्टिव केस की संख्या 4,78,882 है, जो कुल कोविड मामलों का 1.12 फीसदी है. वहीं, 91,930 लोगों के कोविड से रिकवर होने के बाद इस बीमारी से ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,16,77,641 हो गई है. आंकड़ों के मुताबिक, 346 लोगों वायरस से मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 5,09,011 हो गई है.
देश में रिकवरी रेट 97 फीसदी
भारत में लगातार आठवें दिन संक्रमण के दैनिक मामलों की संख्या एक लाख से कम रही है. देश में कोविड रिकवरी रेट 97 फीसदी से ऊपर है. वहीं, देश में राष्ट्रव्यापी वैक्सीनेशन अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 वैक्सीन की 1,72,95,87,490 से अधिक डोज लोगों को (Vaccination in India) लगाई जा चुकी है. भारत में कोविड से निपटने के लिए लोगों को तेजी से वैक्सीन लगाई जा रही है. वहीं, कोविड के लगातार कम हो रहे केस को देखते हुए कई राज्यों में स्कूल-कॉलेजों को फिर से खोल दिया गया है. इसके अलावा, कई सार कोविड प्रतिबंधों से अब लोगों को आजादी मिल रही है.
भारत में कुछ यूं बढ़ा कोरोना का ग्राफ
बता दें कि देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी. संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे. देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ के पार हो गए थे. पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ के पार और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी. इस साल 26 जनवरी को मामले चार करोड़ के पार पहुंच गए थे.