तेलंगाना के CM चंद्रशेखर राव ने राहुल गांधी का किया समर्थन, सर्जिकल स्ट्राइक पर उठाए सवाल, BJP बोलीं- विपक्ष ने फिर किया शहीदों का अपमान
तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव () ने भारतीय सेना के सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने इस मुद्दे पर राहुल गांधी का समर्थन करते हुए कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक पर राहुल गांधी का सबूत मांगना गलत नहीं. सीएम राव ने कहा कि राहुल गांधी ने जो सबूत मांगे हैं वह गलत नहीं है. उन्होंने कहा कि बीजेपी हमेशा गलत प्रचार करती है. उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि मैं भी सबूत मांग रहा हूं. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने जो कुछ पूछा है उसमें कुछ भी गलत नहीं है. मैं भी भारत सरकार से यही पूछ रहा हूं.
वहीं, असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने कहा है कि पुलवामा हमले की बरसी पर विपक्ष ने फिर सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाकर हमारे शहीदों का अपमान किया है. गांधी परिवार के प्रति अपनी वफादारी साबित करने के प्रयास में उन्होंने सेना को धोखा दिया है. मेरी वफादारी सेना के साथ है. जीवन भर मुझे गाली दो, मुझे परवाह नहीं.
#WATCH Telangana CM K Chandrashekhar Rao questions surgical strike by Indian Army, during a press conference yesterday pic.twitter.com/fyEnfpSjHB
— ANI (@ANI) February 14, 2022
केसीआर ने हिमंत की टिप्पणी का किया था विरोध
वहीं केसीआर ने भी हिमंत की इस टिप्पणी पर विरोध किया था. उन्होंने कहा था कि असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा को राहुल गांधी पर की गई टिप्पणी के लिए माफी मांगी चाहिए. वह एक सांसद हैं, जिनका पारिवारिक इतिहास है. असम के मुख्यमंत्री को अपनी टिप्पणी के लिए माफी मांगनी चाहिए.
मालूम हो कि उत्तराखंड में शुक्रवार को एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए सरमा ने राहुल गांधी पर सितंबर 2016 में हुई सर्जिकल स्ट्राइक का सबूत मांगने और कोविड-19 रोधी टीके के प्रभाव पर सवाल उठाने के लिए निशाना साधा था. मुख्यमंत्री ने पूछा था कि क्या बीजेपी ने कभी उनसे (राहुल) ‘पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी का बेटा’ होने का सबूत मांगा. इसके बाद से सीएम सरमा के बयान पर घमासान शुरू हो गया. कांग्रेस पार्टी ने सरमा के बयान की तीखी आलोचना की. कांग्रेस ने सरमा पर अपने विवादित बयान से राज्य की छवि खराब करने का आरोप भी लगाया.