हिजाब को लेकर सूरत के एक स्कूल में VHP का हंगामा, पुलिस ने 15 लोगों को हिरासत में लिया
अहमदाबाद। कर्नाटक से शुरू हुआ हिजाब विवाद गुजरात तक पहुंच गया है। गुजरात के सूरत की एक स्कूल में मुस्लिम महिलाओं के हिजाब पहनकर स्कूल आने पर कुछ छात्रों ने वीडियो बनाकर विश्व हिंदू संगठन को भेज दिया। जिसके बाद स्कूल परिसर में जमकर हंगामा हुआ और बीच बचाव के लिए पुलिस को आना पड़ा।
पुलिस ने किया बीच बचाव
आपको बता दें कि सूरत पुलिस ने लड़कियों के हिजाब पहनने का विरोध करने पर विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के कम से कम 15 कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया है। इसके साथ ही आस-पास के इलाकों में पुलिस ने चौकसी बढ़ा दी है, ताकि विवाद ज्यादा न बढ़े।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, कपोदरा पुलिस थाने के निरीक्षक एमबी राठौड़ ने बताया कि विहिप कार्यकर्ताओं को स्कूल परिसर से हिरासत में लिया गया, जहां वे कुछ लड़कियों के हिजाब पहनने के विरोध में एकत्र हुए थे। अधिकारी ने बताया कि हिजाब पहनकर आने वाली लड़कियां स्कूल की छात्रा नहीं थीं, बल्कि एक प्रतियोगी परीक्षा में शामिल होने के लिए आई थीं।
प्रिंसिपल ने पुलिस को बुलाया
स्कूल परिसर में हंगामा देख प्रिंसिपल ने पुलिस को फोन लगाया और मामले की जानकारी दी। जिसके तुरंत बाद ही मौके पर पुलिस पहुंची और विहिप के कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि हंगामा कर रहे विहिप कार्यकर्ताओं को हमने हिरासत में ले लिया। जिसके बाद परीक्षा देने पहुंची छात्राओं को कोई असुविधा नहीं हुई।