सड़क बनाने के नाम पर हो रही लूट, होगी जांच, केशव पर अखिलेश का हमला
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को योगी सरकार में डिप्टी सीएम और पीडब्ल्यूडी मंत्री केशव प्रसाद मौर्य के इलाके सिराथू में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान केशव प्रसाद मौर्य पर चुन-चुनकर हमला किया। पूरे संबोधन के दौरान केशव प्रसाद को स्टूल मंत्री कहकर पुकारते हुए अखिलेश ने कहा कि उनकी बनाई एक-एक सड़क का सरकार बनने पर जांच कराएंगे। अखिलेश यादव ने कहा कि स्टूल मंत्री और बाबा मुख्यमंत्री में बनती नहीं है। मुख्यमंत्री उधर बुलडोजर चलाना चाहते हैं तो स्टूल मंत्री इधर चाहते हैं। स्टूल मंत्री इधर सड़क बनाने के लिए बुलडोजर चलाना चाहते हैं तो बाबा मुख्यमंत्री उधर बनाना चाहते हैं। पूर्वांचल एक्सप्रेस वे सड़क के उद्घाटन तक में मंत्री नहीं जा सके।
अखिलेश ने कहा कि पता चला कि सरकार में रहकर खूब रुतबा हासिल कर लिया है। इन लोगों के परिवार ने किसी को नहीं छोड़ा। लोगों को झूठे मुकदमे में फंसाया और उत्पीड़न किया है। पूरे पांच साल तक वसूली में लगे रहे। कहा कि इनका कैरियर ही वसूली से शुरू हुआ था। अखिलेश ने कहा कि इन लोगों ने लगातार लूट मचाई हुई है। नई सड़कें भी बनने के बाद उखड़ गई हैं। तीन महीने में ही सड़कें खराब हो गई हैं। अखिलेश ने कहा कि इन सभी सड़कों की जांच कराने का काम भी समाजवादी सरकार में होगा।
अखिलेश ने कहा कि वह खुद को यहां का बेटा कहते थे लेकिन बेटे जैसा कोई काम नहीं किया। बेटा कुछ नहीं कर सका तो समाजवादी पार्टी ने इस जिले की बहू पल्लवी पटेल को मैदान में उतारा है। यह अपने चुनाव चिह्न से भी लड़ सकती थीं। हमने कहा कि इस विधानसभा में आप त्याग कीजिये और साइकिल से लड़िये, इन्होंने त्याग किया है तो हमारी जिम्मेदारी है कि इनका सम्मान किया जाए। कहा कि सरकार बनेगी तो जितना विकास चाहेंगी यहां होगा। लखनऊ से यहां के लिए खजाना खोल दिया जाएगा।
अखिलेश ने कहा कि हमने छोटे-छोटे दलों को साथ लाने का काम किया है। कहा कि पल्लवी की माता जी भी आपके बगल से चुनाव लड़ रही हैं। उनका दल भी हमारे साथ है। स्वामी प्रसाद मौर्य, दारा सिंह चौहान, संजय चौहान की पार्टी आपके साथ आ गई। आरएलडी और सपा ने मिलकर भाजपा की खटिया खड़ी कर दी है। हमने सभी को सम्मान देने के लिए सभी को साथ लिया है।