आंवलाउत्तर प्रदेशधर्म-आस्थाबरेली
मां शैलपुत्री पूजन के साथ नौ दिवसीय यज्ञ प्रारम्भ
ख्वाजा एक्सप्रेस संवाददाता
आंवला। तहसील आंवला के मोहल्ला गंज त्रिपोलिया स्थित गायत्री शक्तिपीठ धाम मे नवरात्रि के प्रथम दिवस मे मां शैलपुत्री का पूजन कर समस्त देवो का आवाह्न किया गया। तत्पश्चात गायत्री दुर्गा यज्ञ संपन्न हुआ जिसमें असंख्य साधकों के द्वारा आहुतियां अर्पित की गयी।
इस अवसर पर डॉ विनीत विधार्थी दर्शन शास्त्री ने कहा कि मां दुर्गा शक्ति भक्ति और मुक्ति प्रदान करती है माता की उपासना करने वालो की कभी दुर्गति नहीं होती है। कार्यक्रम मे रामजी मल शिक्षाविद, प्रखर विधार्थी, प्रज्ञा विधार्थी, मुन्ना लाल श्रीवास्तव, सूजल आदि ने भाग लिया